भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है ! गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की स्थापना पर विभिन्न। कुल 800 पदों को भरने के लिए विज्ञापन प्रकाशित,किया गया है और उक्त विज्ञापन में दिया गया है जा
योग्य उम्मीदवारों से पदों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन करणे का अंतिम तिथी 23 जून 2023 ये है । (IB RECRUITMENT 2023)
■विभिन्न पदों के लिए कुल 800 सीटें
■रिक्तीयो के नाम :
1] जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर (RO)
2]टेक्निकल (ग्रेड- II) के पद।
■शैक्षिक योग्यता – पोस्ट वार विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए कृपया मूल विज्ञापन डाउनलोड करें।
■आयु सिमा : 1] जनरल के लिए 18 -27 के बीच और अनुसूचित जाती,अनुसूचित जनजाती के लिए ऊपरी आयु सिमा मे 5 वर्ष और 3 वर्ष की छूट दि गयी है ।
■वेतन अनुमान: 25,506 – 81,100 /- रुपये इतना |
●आवेदन करने का तरीका : ऑनलाइन
●ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि : ३ जून 2023
●ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 23 जून 2023
●नोकरी का स्थान : संपूर्ण भारत
■आधिकारिक वेबसाइट : mha.gov.in
No comments:
Post a Comment