सैनिक स्कूल, कालीबंगा
18 SPD, Rawatsar Road, Suratgarh ( Rajasthan)
प्रवेश परीक्षा (2024-25)
कक्षा V, VI, VII, VIII, IX और XI में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 4 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक राज्य के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
फ़ॉर्म जमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है।
कुल रिक्तियां : 40 छात्र-छात्राएं (प्रत्येक कक्षा)
• आवेदन पत्र स्कूल वेबसाईट पर उपलब्ध है तथा 490/- रूपये के आवेदन शुल्क के साथ www.sainikschoolkalibangan.com पर ऑनलाईन ही भरे जायेंगे।
• साक्षात्कार, मेडिकल तथा चयन की समस्त जानकारी के लिये स्कूल की वेबसाईट समय- समय पर देखते रहें।
• सैनिक स्कूल, कालीबंगा छात्र-छात्राओं को NDA, IIT-JEE व NEET प्रवेश परीक्षा हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से प्रशिक्षित करता है।
संपर्क सूत्र :- 9210827301
No comments:
Post a Comment