69 हजार शिक्षकों के मामले पर आगे आईं अनुप्रिया पटेल, अमित शाह से की मुलाकात - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69 हजार शिक्षकों के मामले पर आगे आईं अनुप्रिया पटेल, अमित शाह से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री और अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं दीl इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया हैl लेकिन लोकसभा चुनाव इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैंl


अनुप्रिया पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह से नववर्ष के अवसर पर आत्मीय मुलाकात हुईl मुलाकात के दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति, लोकसभा चुनाव की तैयारियों सहित वंचित वर्गों के हितों से जुड़े अहम विषयों  पर लंबी और सकारात्मक चर्चा हुईl

शिक्षकों की भर्ती को लेकर की चर्चा
उन्होंने आगे लिखा कि चर्चा के दौरान विशेष रूप से राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संदर्भ में एक बार फिर से गंभीर और सकारात्मक विचार-विमर्श हुआl उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए की सरकार वंचित वर्गों के हितों की रक्षा के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैl

सीएम योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात 
इसके अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नववर्ष की उनको शुभकामनाएं दीl सीएम योगी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट की गईl जिसमें अनु्प्रिया पटेल ने सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दींl

इधर लखनऊ में आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में अनुप्रिया पटले ने कहा कि आज यूपी में अपना दल (एस) तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हैl पार्टी के 13 विधायक, दो सांसद और एक विधान परिषद के सदस्य हैंl इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए 18 मंडल कमेटियों का गठन किया जाएगाl कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 13 जिलों के कार्यकारी जिलाध्यक्षों को दोबारा से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad