672 सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक के पदों पर भर्तियाँ, आवेदन 30 से - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

672 सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक के पदों पर भर्तियाँ, आवेदन 30 से

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 672 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।

 इनमें सहायक चकबंदी अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी व राजस्व निरीक्षक, खाद्य एवं रसद विभाग में पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक के पद शामिल हैं।


इन पदों के लिए 30 जनवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। ऑनलाइन शुल्क व आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है। 

Top 5 ways to earn money from Google

आयोग के सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

 ऑनलाइन आवेदन (रजिस्ट्रेशन) 30 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। 

उसी दिन से ऑनलाइन शुल्क भी जमा किए जा सकेंगे।

आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 26 फरवरी निर्धारित की गई है।

 आवेदक को शैक्षिक योग्यता के आधार पर विज्ञापित पदों के लिए वरीयता क्रम अंकित करना होगा।

 सभी पदों के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2019 से की जाएगी।

Top 10 highest paid jobs for 2019 in India

ये होगी शैक्षिक योग्यता


सहायक चकबंदी अधिकारी/सहायक आयतीकरण अधिकारी, विपणन निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक है। 

अपर सहायक उद्यान निरीक्षक के लिए बीएससी कृषि या बीएससी जीवविज्ञान तथा राजस्व निरीक्षक के लिए कॉमर्स या अर्थशास्त्र में स्नातक योग्यता होनी चाहिए।

Career as air Hostess ; A popular career Option Among Indian Women

किस पद पर कितनी भर्तियां
पद--रिक्तियां


सहायक चकबंदी अधिकारी/ सहायक आयतीकरण अधिकारी--94


विपणन निरीक्षक (खाद्य एवं रसद)--194


पूर्ति निरीक्षक  (खाद्य एवं रसद)--151

सहायक उद्यान निरीक्षक--89

अपर जिला सूचना अधिकारी (हिंदी)--11


अधिशासी अधिकारी (नगर पंचायत)--107


राजस्व निरीक्षक (नगरीय निकाय निदेशालय)--26


कुल रिक्तिया--672
                     साभार अमरउजाला. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad