यूपी 69000 शिक्षक भर्ती 2018: थोड़ी ही देर में इस Direct Link से देखें आंसर-की - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती 2018: थोड़ी ही देर में इस Direct Link से देखें आंसर-की

69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की आंसर-की कुछ ही देर में जारी होने वाली है। 

सूत्रों के मुताबिक इस पर 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएंगी। आपत्तियों के निराकरण के बाद 19 जनवरी को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी।

 लिखित परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी तक आएगा।

Fashion Designing ; A Bright Career Option for Women

UP Assistant Teacher Recruitment answer key: 3 Step में यूं देखें 

Advertising ; The Best Career Opportunities for Women

स्टेप-1 - atrexam.upsdc.gov.in पर जाएं। 
स्टेप-2 - उत्तर कुंजी के लिंक पर क्लिक करें। 
स्टेप-3- पीडीएफ फाइल में से अपने उत्तरों का मिलान करें। 

Career as Air Hostess ; an Attractive and Promising Career Option

सोमवार को परीक्षा के लिए कटऑफ जारी कर दी गई। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसदी अंक पर पास किया जाएगा।

जनवरी के आखिरी हफ्ते में शिक्षक भर्ती के आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक भर्ती पूरी कर ली जाएगी। 

अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि अब सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 97 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में 90 अंक लाने होगे।

 इससे पहले सितम्बर, 2018 में हुई 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 45 व 40 अंक पासिंग मार्क्स तय किये गये थे लेकिन इस बार अभ्यर्थियों की संख्या देखते हुए इसे बढ़ा कर 65 व 60 फीसदी कर दिया गया है।

22 जनवरी को रिजल्ट आएगा
शिक्षक भर्ती के आवेदन करने को लेकर एनआईसी के साथ बैठक की गई। आवेदन लेने से लेकर भारांक आदि तय करने को लेकर चर्चा हुई।

 जनवरी के आखिरी हफ्ते तक तैयारियों को पूरा कर आवेदन लिए जा सकते हैं। इस शिक्षक भर्ती में 4.3 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया है और 22 जनवरी को इसका रिजल्ट आना है। 




                साभार  हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad