CTET 2018 Result ; CBSE ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक से - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET 2018 Result ; CBSE ने जारी किया रिजल्ट, यहाँ देखें डायरेक्ट लिंक से

सीबीएसई (CBSE) ने सीटैट (CTET) रिजल्ट घोषित कर दिया है।

 परीक्षा 9 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी। 27 दिसंबर 2018 को एग्जाम की आंसर की जारी की गई थी। जवाबों पर आपत्ति जताने की अंतिम तारीख 30 दिसंबर 2018 थी। 

सीबीएसई ने इसके बाद 4 दिसंबर की शाम को सीटैट का रिजल्ट जारी कर दिया। 

ये रहा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक- 


जानिए कैसा रहा रिजल्ट 

सीटेट परीक्षा में प्राइमरी स्कूल शिक्षक (कक्षा एक से पांच)श्रेणी में एक लाख 78 हजार 273 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 

इस श्रेणी में करीब पौने 11 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी। वहीं माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों की श्रेणी में एक लाख 26 हजार 968 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 

इसमें आठ लाख 78 हजार से ज्यादा ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में 17 प्रतिशत प्राइमरी और 15 प्रतिशत माध्यमिक शिक्षक उत्तीर्ण हुए है।

इस साल 16 लाख उम्मीदवारों ने सीटेट परीक्षा दी थी। परीक्षा 9 दिसंबर को आयोजित की गई थी। 

16,91,088 कुल उम्मीदवारों में 58 फीसदी महिला उम्मीदवार और 33,10 अक्षम उम्मीदवार और 199 ट्रांसजेडर उम्मीदवार शामिल हैं। 

यह परीक्षा 2,144 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। 

जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।


                 साभार हिंदुस्तान.कॉम

1 comment:

Post Top Ad