HRTC भर्ती 2019 ; ड्राइवर के 176 पदों पर भर्तियाँ - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

HRTC भर्ती 2019 ; ड्राइवर के 176 पदों पर भर्तियाँ

हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी), शिमला ने ड्राइवर पद पर कुल 176 रिक्तियां निकाली हैं। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से आवेदन भेज सकते हैं।


How to crack ssc online Exam with these Best Selection Tips ?


आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 01 फरवरी 2019 है।
 पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :-

ड्राइवर, कुल पद : 176
योग्यता
- हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो।
- साथ ही भारी वाहन चलाने में तीन साल का अनुभव और वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो।

आयु सीमा (01 जनवरी 2019 को)
- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।     

शारीरिक योग्यता
- आवेदक का कद 160 सेंटीमीटर होना चाहिए।
- मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

मासिक वेतन :7,700 रुपये। 

आवेदन शुल्क
- 200 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ से किया जा सकता है। 
- यह संबंधित मंडली क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर देय मान्य होगा 

जरूरी सूचनाएं
- रिक्तियों की संख्या जरूरत के अनुसार घटाई या बढ़ाई जा सकती है। 
- आवेदक के पास हिमाचली बोनाफॉईड प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है। 


आवेदन प्रक्रिया
- वेबसाइट (www.hrtchp.com) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दिए गए रिक्रटमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां मौजूद Applications invited for the 176 post of Drivers on contract basis.For detailed guidelines, Please click here लिंक पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
- इस विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें। 
- अब इसमें मांगी गई सभी जानकारियां सावधानी से दर्ज करें। साथ ही दाईं तरफ दिए गए निर्धारित स्थान पर अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाएं। 
- फिर आवेदन को जांच लें। इसके बाद  आवेदन को सभी जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अटैच करें। 
- फिर इन सभी को एक लिफाफे में डालें और डाक से तय पते पर भेज दें। 

Top 10 highest paid jobs for 2019 in India

आवेदन के साथ भेजें ये दस्तावेज
- योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी
- जाति प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी
- ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- हिमाचली बोनाफॉईड की फोटोकॉपी
- डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ
- चरित्र प्रमाणपत्र की फोटोकॉपी
- जन्मतिथि प्रमाणित करने वाले दस्तावेज की फोटोकॉपी
- अन्य जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी

Why is The Best Career Opportunity in Rural Management?

यहां भेजें आवेदन
आवेदन को हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय कार्यालय या क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में भेज दें। 

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 
01 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें - 
ई-मेल : hrtchq@gmail.com  
वेबसाइट : www.hrtchp.com

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad