ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सूरत ने असिस्टेंट टेक्निशियन और जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन के पदों पर कुल 36 रिक्तियां घोषित की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2019 है।
हर प्रकार के आरक्षण का लाभ गुजरात के मूल निवासियों को मिलेगा।
अन्य राज्य के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के अंर्तगत आवेदन कर सकते हैं।
(लेवल ए-2 के अनुसार पदों का विवरण)
असिस्टेंट टेक्निशियन (मैकेनिकल), पद : 10 (अनारक्षित : 04)
असिस्टेंट टेक्निशियन (मैकेनिकल), पद : 10 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो।
असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रिकल), पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त पद): 12,000 से 27,000 रुपये।
वेतनमान (उपरोक्त पद): 12,000 से 27,000 रुपये।
लेवल ए-1 के अनुसार पदों का विवरण
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (फिटिंग), पद : 09 (अनारक्षित : 04)
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (डीजल), पद : 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : हाई स्कूल या दसवीं परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (इलेक्ट्रिशियन), पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : हाई स्कूल या दसवीं परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के रूप में योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए।
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (प्रोडक्शन), पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : विज्ञान विषय के साथ हाई स्कूल या दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण हो। फिटर/ डीजल/ इंस्ट्रूमेंटेशन/ टर्नर/ मशीनिंग/ ट्रेक्टर/ मोटर व्हीकल/ वेल्डिंग/ ब्लैक स्मिथी/ बॉयलर अटेंडेंट एंड मशीनिस्ट ग्राइंडर ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
जूनियर असिस्टेंट टेक्निशियन (केमिस्ट्री), पद : 03 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : केमिस्ट्री एक मुख्य विषय के साथ बीएससी डिग्री प्राप्त हो।
वेतनमान (उपरोक्त पद): 11,000 से 24,000 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।
- अधिकतम आयु में एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ शैक्षणिक योग्यता/ कम्प्यूटर टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 370 रुपये।
- शुल्क का भुगतान सीधे कॉर्पोरेशन के अकाउंट में भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा से किया जा सकता है।
- बैंक का नाम : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, तेल भवन, देहरादून
- खाता धारक का नाम : ओएनजीसी पावर ज्योति
- खाता संख्या : 30827318409
- खाता संख्या : 30827318409
आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.ongcindia.com) पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज पर करियर सेक्शन पर कर्सर लाएं। इसके अंर्तगत दिए गए रिक्रूटमेंट नोटिस लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Recruitment advertisement of Hazira Plant लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें।
- अब विज्ञापन लिंक के ऊपर दिए गए शीर्षक Online Registration of candidates against recruitment of Class-III posts for Hazira Plant लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर नई विंडो खुलेगी। यहां क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर टैब करें।
- ऐसा करने पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- ध्यान रहे आपको पासपोर्ट साइज की फोटो और सिग्नेचर की स्कैन कॉपियों (जेपीजी/ जेपीईजी) को अपलोड करना होगा।
- फोटो का साइज 20केबी से 70 केबी और सिग्नेचर का साइज 10केबी से 20 केबी के बीच होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 जनवरी 2019
ऑफलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 25 जनवरी 2019
अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें -
वेबसाइट : www.ongcindia.com
वेबसाइट : www.ongcindia.com
साभार हिंदुस्तान.कॉम
No comments:
Post a Comment