SI, ASI भर्ती परीक्षा मार्च में, SSC ने जारी किया Exam calendar 2019 - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SI, ASI भर्ती परीक्षा मार्च में, SSC ने जारी किया Exam calendar 2019

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2019 में एक जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। 

इस कैलेंडर में साल 2018 और 2019 में होने वाली भर्ती की परीक्षाओं की तारीखें जारी की गई हैं।

Is “Sub Inspector’s Job Suitable for Women?”

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जिन प्रमुख परीक्षाओं के कैलेंडर जारी उनमें सीएपीएफ में एसआई, सीआईएसफ में एएसआई, दिल्ली पुलिस में एसआई की परीक्षा और एसएससी सीजीएल समेत कई परीक्षाएं शामिल हैं। 

एसआई और एएसआई की परीक्षाएं मार्च 12 मार्च 2019 से 16 मार्च 2019 के बीच आयोजित होंगी।

Top 5 ways to earn money from Google

सीजीएल 2018 व सीएचएस 2018 की परीक्षाएं जून-जुलाई में
कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2018 (टियर-1) की परीक्षाएं 4 जून 2019 से 19 जून 2019 तक आयोजित की जाएंगी।

 जबकि कंबाइंड हायर सेकंड्री (10+2) परीक्षा 2018 (टियर-1) का आयोजन एक जुलाई 2019 से 26 जुलाई 2019 तक आयोजित होगी।

वहीं कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल 2017) की परीक्षा और सीएचएस 2017 की परीक्षाओं की तिथि अभी निर्धारित नहीं की गई।

 उम्मीद है कि एसएससी जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर इन परीक्षाओं की तिथि तय करेगा।

Career as air Hostess ; A popular career Option Among Indian Women

एमटीएस की भर्ती अप्रैल 2019 में
एसएससी के कैलेंडर के अनुसार, मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ परीक्षा 2019 के लिए भर्ती का विज्ञापन 22 अप्रैल को निकाला जाएगा। इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 22.5.2019 होगी।

 एमटीएस की परीक्षा 2 अगस्त 2019 से 6 सितंबर 2019 की बीच आयोजित की जाएंगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें एसएससी का पूरा कैलेंडर -

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad