लविवि सत्र 2019-2020 ; यूजी-पीजी प्रवेश आवेदन 15 से - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

लविवि सत्र 2019-2020 ; यूजी-पीजी प्रवेश आवेदन 15 से

लखनऊ विश्वविद्यालय में नए सत्र 2019-20 में स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन 15 मार्च से शुरू होंगे।


 प्रवेश आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर उपलब्ध लिंक से ऑनलाइन किए जाएंगे।

आवेदन बिना विलंब शुल्क के 10 अप्रैल व विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक होंगे। इसके साथ ही विवि ने 10 फीसदी सीट वृद्धि को भी हरी झंडी दे दी। 

Career in Forensic Science ; Golden Career Opportunities after 12th Science

बीए, पीजी, बीपीएड-एमपीएड को छोड़कर पहली बार अन्य सभी कोर्सों की प्रवेश काउंसलिंग ऑनलाइन कराई जाएगी।

प्रवेश परीक्षा 25 अप्रैल से 3 मई के बीच आयोजित की जाएंगी। सोमवार को कुलपति प्रो. एसपी सिंह की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। इसमें केमिस्ट्री विभाग के प्रो. अनिल मिश्रा को दोबारा यूजी-पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए समन्वयक मनोनीत किया गया।

Top Ways to earn money online for students

विश्वविद्यालय प्रशासन ने चर्चा के बाद तय किया कि केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार आर्थिक आधार पर आरक्षण देने के लिए 10 फीसदी सीट वृद्धि की जाएगी।

 विवि में अभी यूजी की लगभग 3500 और पीजी की लगभग 4500 सीटें हैं। 10 फीसदी सीट वृद्धि के बाद लगभग 800 सीटें और बढ़ जाएंगी।


इसकी विस्तृत सूचना आगे जारी की जाएगी। वहीं एलएलबी पांच वर्षीय, बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीसीए, बीवॉक, बीएससी मैथ्स, बीएससी बायो, बीबीए-एमबीए पांच वर्षीय, बीएलएड, एमएड, एमबीए की प्रवेश काउंसलिंग ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया।

Career in Food Technology ; The Most popular career Option for youths in India and abroad

इसके लिए विद्यार्थियों से 200 रुपये रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा।

 ऑनलाइन काउंसलिंग से विद्यार्थियों का काफी खर्च बचेगा। जबकि बीए, पीजी, बीपीएड, एमपीएड की काउंसलिंग ऑनलाइन ऑन कैंपस कराने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad