68500 शिक्षक भर्ती ; अर्ह पाए गए 4596 अभ्यर्थियों की नियुक्ति काउंसलिंग के लिए सूची जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

68500 शिक्षक भर्ती ; अर्ह पाए गए 4596 अभ्यर्थियों की नियुक्ति काउंसलिंग के लिए सूची जारी

परिषदीय विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा की कॉपियों के पुनर्मूल्यांकन के बाद कुल सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हो रही है।


 पुनर्मूल्यांकन के बाद 4706 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदनपत्रों की जांच के बाद अर्ह पाए गए 4596 अभ्यर्थियों को नियुक्ति काउंसलिंग के बुलाया गया है।

Career in Food Technology ; The Most popular career Option for youths in India and abroad

 इसकी सूची वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in/ एवं upbeb.org पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सात मार्च की शाम को जारी कर दी गई है। 

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने बताया कि आठ एवं नौ मार्च के बीच अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों के साथ संबंधित जिले में प्रतिभाग करना होगा। तय तिथि पर काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

 सचिव की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि जनपद स्तर पर काउंसलिंग के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन नहीं होगा।

How to make Money through Blogging ? Step by Step guide

 आठ मार्च को 11 बजे तक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर प्रदेश के सभी बीएसए को जनपदवार सूची उपलब्ध करवा दी जाएगी। सचिव का कहना है कि आठ एवं नौ मार्च को काउंसलिंग के बाद जिले में नियुक्तिपत्र जारी किया जाएगा।

सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि काउंसलिंग में अभ्यर्थी को सभी शैक्षिक अभिलेखों के दो सेट में स्वप्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट करना होगा।

 अभ्यर्थियों को ‘सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज’ के पदनाम से आवेदन शुल्क (सामान्य, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 एवं विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर काउंसलिंग में शामिल होना होगा।

Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired

 काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथपत्र पर इस आशय की घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं।

 शपथपत्र में उल्लेख करना होगा कि जनपद में नियुक्ति के उपरांत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग नहीं करेंगे।
                       साभार अमरउजाला. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad