टीजीटी-पीजीटी 2016 भर्ती ; विज्ञापन में किया गया संशोधन 77 पद किए गए कम - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

टीजीटी-पीजीटी 2016 भर्ती ; विज्ञापन में किया गया संशोधन 77 पद किए गए कम

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी 2016 के विज्ञापन को संशोधित कर दिया है।

 संशोधन के बाद प्रवक्ता संवर्ग यानी पीजीटी में अलग-अलग विषयों के 28 तो प्रशिक्षित स्नातक संवर्ग यानी टीजीटी में अलग-अलग विषयों के 49 यानी कुल 77 पद कम कर दिए गए हैं।

संशोधित विज्ञापन बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। बोर्ड के उप सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि बोर्ड जिला विद्यालय निरीक्षकों के माध्यम से मिले पदों के आधार पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करता है।

Online Data Entry jobs ; The best work for Students, house wives and retired

 पदों की संख्या घटने और बढ़ने की स्थिति बनी रहती है इसलिए विज्ञापन में इस बात का उल्लेख किया जाता है कि पदों की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है।

जिला विद्यालय निरीक्षकों से मिली रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने इससे पूर्व 11 मार्च 2019 को भी इस भर्ती में पदों की संख्या कम की थी।
 उप सचिव की ओर से जारी संशोधित विज्ञापन के अनुसार अब टीजीटी में 22 विषयों के 7434 पद रह गए हैं। इनमें 6832 पुरुष और 602 महिला संवर्ग के पद हैं।

 वहीं पीजीटी में 26 विषयों के 1262 पद रह गए हैं। इनमें से 1114 पद पुरुष और 148 महिला संवर्ग के हैं। बोर्ड की वेबसाइट पर 77 पदों को कम किए जाने के अलग-अलग कारण भी बताए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad