मुंबई मेट्रो में टेक्नीशियन के 110 पदों पर भर्तियां, 27 जुलाई 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मुंबई मेट्रो में टेक्नीशियन के 110 पदों पर भर्तियां, 27 जुलाई 2020 तक करें आवेदन

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने मुंबई
मेट्रो में टेक्नीशियन के 110 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
 मुंबई मेट्रो में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्नीशियन, ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, हेल्पर और ट्रैफिक कंट्रोलर समेत विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

 आइए जानते हैं मुंबई मेट्रो में निकली इस वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स।

पदों की कुल संख्या- 110

टेक्नीशियन 153 पदटेक्नीशियन (सिविल) 18 पदटेक्नीशियन (सिविल) 22 पदटेक्नीशियन (एस एंड टी) 139 पदटेक्नीशियन (एस एंड टी) 22 पदटेक्नीशियन (ई एंड एम) 11 पदटेक्नीशियन (एस एंड टी) 21 पदट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग)1 पदजूनियर इंजीनियर (स्टोर)1 पदट्रैफिक कंट्रोलर1 पदहेल्पर1 पद

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


शैक्षणिक योग्यता-

मुंबई मेट्रो में टेक्नीशियन के विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है, जिसमें टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी/एससीवीटी होने के साथ 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
 जबकि ट्रेन ऑपरेटर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


आवेदन शुल्क एवं आयु-सीमा-
मुंबई मेट्रो में निकली वैकेंसी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस देनी होगी जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन फीस निर्धारित है।
 इन पदों पर अधिकतम 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी गई है।


 बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2020 है।
कितनी मिलेगी सैलरी?
टेक्नीशियन 1 के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 –81100 रुपये प्रति माह, ट्रेन ऑपरेटर (शटिंग) के पदों पर 38600 –122800 रुपये प्रति माह, जूनियर इंजीनियर के पदों पर 38600 –122800 रुपये प्रति माह और हेल्पर के पदों पर 15000-47600 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा।


आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पर डिटेल देख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad