एयर इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका, 13 अगस्त 2020 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एयर इंडिया में नौकरी का सुनहरा मौका, 13 अगस्त 2020 तक करें आवेदन

एयर इंडिया में नौकरी की तमन्ना रखने वालों के लिए सुनहरा मौका
है।
 एयर इंडिया (Air India) ने चीफ मेडिकल ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3 समेत अन्य कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

 इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विज्ञापन की तारीख से 15 दिन के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इस भर्ती का हिस्सा बनने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन के साथ मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।
 आवेदन की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है।

Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses

आवेदन भेजने का पता-
Chief of HR Air India Express Limited, Airlines House, Durbar Hall Road, Near Gandhi Square, Kochi- 682016

चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता-
मैनेजर फाइनेंस- CA

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- CA/ICWA


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


वैकेंसी डिटेल्स-
चीफ मेडिकल ऑफिसर- 1 पद

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 1 पद

डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 1 पद

मैनेजर फाइनेंस- 2 पद

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 2 पद

आयु सीमा-
चीफ मेडिकल ऑफिसर- 65 साल

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 30 साल

डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 50 साल

मैनेजर फाइनेंस- 35 साल

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 35 साल
सैलरी-
चीफ मेडिकल ऑफिसर- 1 लाख रुपए प्रति महीना

सीनियर असिस्टेंट मेडिकल ग्रेड 3- 28 हजार रुपए प्रति महीना

डिप्टी चीफ ऑफ फाइनेंस- 1 लाख 75 हजार रुपए प्रति महीना

मैनेजर फाइनेंस- 70 हजार रुपए प्रति महीना

डिप्टी मैनेजर फाइनेंस- 60 हजार रुपए प्रति महीना

इस भर्ती संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad