एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : चयनित अध्यापक को कॉलेज आवंटित करने का निर्देश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : चयनित अध्यापक को कॉलेज आवंटित करने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एलटी ग्रेड में चयनित अध्यापक को विद्यालय
आवंटित करने का आदेश दिया है।
 कोर्ट ने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो राज्य सरकार व माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड इसका कारण स्पष्ट करते हुए जवाब दाखिल करें।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने मनोज कुमार की याचिका पर अधिवक्ता सीमांत सिंह को सुनकर दिया है।
 याची अनुसूचित जाति वर्ग का अभ्यर्थी है। उसने 1017 की अध्यापक भर्ती में हिंदी विषय से आवेदन किया था।
 चयनित होने पर चयन बोर्ड ने उसे बुलंदशहर में प्रेम इंटर कॉलेज में नियुक्ति दी और वहां के जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि याची को ज्चाइन कराया जाए।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work

लेकिन कॉलेज प्रबंधन यह कहते हुए नियुक्ति देने से इनकार कर दिया कि उनके यहां अनुसूचित जाति का कोई पद रिक्त नहीं है। इसके बाद याची को श्रावस्ती के एक इंटर कॉलेज में नियुक्ति दी गई।
वहां भी पद रिक्त न होने की बात कह कर नियुक्ति देने से इनकार कर दिया गया।
याची ने इसकी जानकारी चयन बोर्ड और डीआईओएस को दी और कुछ न होने पर यह याचिका दाखिल की।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

 अधिवक्ता सीमांत सिंह के अनुसार याचिका में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पाने का पूरा अधिकार है। ऐसे में उसे नियुक्ति देने से इनकार नहीं किया जा सकता।
 कोर्ट ने चयन बोर्ड को निर्देश दिया है कि याची को प्रदेश के किसी भी इंटरमीडिएट कॉलेज में नियुक्ति दी जाए और यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो इसका कारण स्पष्ट किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad