UP Board Exams 2021: 16 अगस्त तक भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म, हाईस्कूल की फीस 500, इंटर की 600 रुपये - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Board Exams 2021: 16 अगस्त तक भरे जाएंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा फॉर्म, हाईस्कूल की फीस 500, इंटर की 600 रुपये

यूपी बोर्ड की 2021 परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के
परीक्षा फॉर्म 16 अगस्त तक और विलंब शुल्क के साथ 20 अगस्त तक परीक्षा होगी।
 सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad

 प्रदेशभर के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 10 व 12 में प्रवेश लेने व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त तय की गई है। 
प्रधानाचार्य छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क एकमुश्त 10 अगस्त तक संयोजन के माध्यम से कोषागार में जमा करेंगे।
 परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के लिए 16 अगस्त को रात 12 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।  प्रधानाचार्य 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क कोषागार में 16 अगस्त तक जमा करेंगे।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly

 विलंब शुल्क के साथ जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र-छात्राओं के लिए 20 अगस्त को रात 12 बजे तक अपलोड होंगे।  वेबसाइट पर अपलोड छात्र-छात्राओं के प्रति की चेकलिस्ट प्राप्त कर प्रधानाचार्य 21 से 31 अगस्त तक उसकी विधिवत जांच करेंगे।
 इस दौरान वेबसाइट पर किसी प्रकार का अपडेशन प्रतिबंधित रहेगा।  जांच के बाद ऑनलाइन अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरण में यदि किसी प्रकार का संशोधन होना है तो उसे प्रधानाचार्य पुनः वेबसाइट खोलकर 1 से 10 सितंबर को रात 12 बजे तक कर सकेंगे।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

 सचिव ने साफ किया है कि इस दौरान नए छात्र या छात्रा का विवरण अपलोड (स्वीकार) नहीं किया जाएगा।
 केवल संशोधन ही स्वीकार किया जाएगा।  छात्र-छात्रा के बारे में कोई कमी न हो इसके लिए कक्षाध्यापक और प्रधानाचार्य के साथ ही उनके अभिभावक को हस्ताक्षर कर देंगे।
 कक्षा 9 व 11 के सत्रों की पंजीकरण की तिथि भी जल्द ही घोषित की जाएगी।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


 हाईस्कूल की फीस 500, इंटर की 600 रुपये
 हाईस्कूल व इंटर के छात्र-छात्राओं को क्रमशः: 500 और 600 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा।  प्रति छात्र एक रुपये अंकपत्र शुल्क और 25 पैसे प्रधानाचार्यों के उपयोग के लिए देना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad