69 हजार शिक्षक भर्ती : परीक्षा धांधली मामले में पांच अन्य नाम आए सामने, गैरजमानती वारंट जारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69 हजार शिक्षक भर्ती : परीक्षा धांधली मामले में पांच अन्य नाम आए सामने, गैरजमानती वारंट जारी

69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा धांधली मामले में पांच अन्य नाम
सामने आए हैं।

 एसटीएफ की विवेचना के दौरान सामने आए इन नामों के बारे में पता चला है कि यह सभी अलग-अलग तरीक से सरगना केएल पटेल के लिए काम करते थे।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


 इन पांच आरेापियों के साथ ही मामले में वांछितों की संख्या आठ हो गई है जिनकी तलाश की जा रही है।

शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले के नामजद आरोपियों में से मायापति दुबे अब भी फरार है।

 विवेचना स्थानांतरित होने के बाद एसटीएफ ने नकल माफिया चंद्रमा यादव व दुर्गेेश सिंह को भी वांछित किया।

 एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, विवेचना के क्रम में पांच अन्य लोगों के बारे में पता चला जो किसी न किसी रूप में गिरोह के लिए काम करते हैं।

Top 6 Online Small and Easy Jobs That Pay Daily or Weekly



इनमें अरविंद पटेल, शिवदीप पटेल, संदीप पटेल, सत्यम पटेल व  शैलेश पटेल शामिल हैं।

 सत्यम जहां सरगना केएल पटेल का भतीजा है वहीं शैलेश उसका साला है।

यह दोनों सरगना के दाहिने हाथ के तौर पर काम करते हैं जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला संदीप सॉल्वर है।  इसके अलावा अरविंद व शिवदीप कैंडिडेट खोजने का काम करते हैं।

एसटीएफ अफसरों ने बताया कि विवेचना के दौरान पांच नाम सामने आए हैं जिनको मिलाकर कुल आठ आरोपी वांछित हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


गैरजमानती वारंट जारी
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि मामले में वांछित आठों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से गैरजमानती वारंट भी जारी करा लिया गया है।

फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है। निर्धारित अवधि के बाद कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दी जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad