NHPC (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में 86 ट्रेनी इंजीनियरों की भर्तियाँ, पढ़ें आवेदन डिटेेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

NHPC (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में 86 ट्रेनी इंजीनियरों की भर्तियाँ, पढ़ें आवेदन डिटेेल्स

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्रेनी
इंजीनियरों के 86 पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 उम्मीदवार ध्यान रखें एनएचपीसी भारत सरकार की एक मिनि रत्न कंपनी है जिसका कुल टर्नओवर 9771 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms


 कंपनी चयनित उम्मीदवारों को एक आकर्षक वेतन पैकेज ऑफर कर रही है।

 एनएचपीसी भर्ती 2020 के तहत यदि आप ट्रेनी पद पर चयनित होते हैँ तो आपको 50000- 160000 रुपए तक वेतन मिलेगा।


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


पदनाम व रिक्तियों की संख्या -

1- ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) - 30 

2- ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) - 21 

3- ट्रेनी ऑफिसर (एचआर) - 05

4- ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) - 08
आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 20-08-2020

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 28-09-2020

आयुसीमा - आवदेक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

आरक्षित वर्ग छूट आदि की सूचना के लिए पूरा भर्ती नोटिफकेशन जरूर देखें।

वेतनमान - 50,000 - 1,60,000/- रुपए तक।
चयन प्रक्रिया और योग्यता -
आवेदन को यूजीसी नेट (UGC NET), GATE-2020 या CLAT में सफलता प्राप्त की हो।

 उम्मीदवार इन परीक्षाओं में से किसी एक के रजिस्ट्रेशन नंबर और प्राप्तांक के आधार पर ही आवेदन कर सकता है।

 किसी भी आवेदक की सूचना गलत पाए जाने पर उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


यहां करें आवेदन : 
आवेदन एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com  के "Career" पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad