रेलवे भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से, देखें बोर्ड द्वारा जारी किए SOP - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

रेलवे भर्ती परीक्षा 15 दिसंबर से, देखें बोर्ड द्वारा जारी किए SOP

 रेलवे में 1.40 लाख पदों को भरने के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा


15 दिसंबर, 2020 से शुरू हो रही है। जिसमें लगभग  2.44 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं।

 रेलवे भर्ती बोर्ड ने इन भर्ती परीक्षाओं को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठने से पहले ‘फिट’ होने की पुष्टि वाले प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करने होंगे। साथ ही पूरे समय में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।  

इतना ही नहीं बोर्ड के महानिदेशक ने परीक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए हैं।

 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए एग्जाम हॉल में पहुंचने पर सबसे पहले अभ्यर्थियों को बायोमेट्रिक और फोटो कैप्चर कराना होगा। इससे अभ्यर्थियों की जगह किसी अन्य के परीक्षा देने की गुंजाइश नहीं रहेगी। 

अगर किसी अभ्यर्थी का तापमान सामान्य से अधिक निकलता है तो उसे दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। 

इसके अलावा अभ्यर्थियों को उनके गृह राज्य में ही परीक्षा केंद्र देने की कोशिश की गई है। 

बहुत कम अभ्यर्थियों को ही गृह राज्य के बाहर जाना होगा। महिलाओं और दिव्यांगों के लिए उनके गृह राज्य में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

 परीक्षा के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों को चलाने की भी व्यवस्था की है। यह परीक्षा तीन चरणों में देशभर में आयोजित की जाएगी।

 पहला चरण 15 दिसंबर से, दूसरा चरण 28 दिसंबर से शुरू होकर मार्च 2021 तक और तीसरा चरण अप्रैल 2021 से जून 2021 तक जारी रहेगा। 

सभी परीक्षा पूरी कर एक वर्ष के भीतर ही सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad