मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के कुल 4000 पदों के लिए भर्तियाँ, 8वीं और 10वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के कुल 4000 पदों के लिए भर्तियाँ, 8वीं और 10वीं पास अभ्यर्थी करें आवेदन

ज्वॉइंट रिक्रूटमेंट बोर्ड, त्रिपुरा (जेआरबीटी) ने 8वीं और 10वीं पास


अभ्यर्थियों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और लोवर डिविजनल क्लर्क (LDC) के कुल 4000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

 इन पदों के लिए विज्ञापन दो व तीन दिसंबर 2020 को जारी किया गया जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन त्रिपुरा भर्ती बोर्ड की वेबसाइट employment.tripura.gov.in पर जाकर किए जा सकते हैं।

जेआरबीआर की एलडीसी भर्ती के लिए आवेदन 19-12-2020 से शुरू होंगे और इसकी आखिरी तारीख 30-01-2021 रहेगी। इन पदों की रिक्तियां कुल 1500 हैं।


वहीं जेआरबीआर एमटीएस, ग्रुप डी के पदों के लिए आवेदन 28-12-2020 से शुरू होंगे और 11-02-2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं। 


इन पदों की कुल रिक्तियां 2500 हैं।


इस प्रकार जेआरबीआर भर्ती 2020 एलडीसी और एमटीएस ग्रुप डी के कुल पदों की संख्या (1500+2500) 4000 है। 


जेआरबीआर की इस बंपर में भर्ती के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है। 


ध्यान रखें कि आरक्षण का लाभ केलव त्रिपुरा के निवासियों को ही मिलेगा। 


बाकी राज्यों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को जनरल कैटेगरी से आवेदन करना होगा।


वेतनमान व शैक्षिक योग्यता -


JRBR LDC Posts:


-एलडीसी के लिए -
पे स्केल 5700 से 24000 रुपए तक और ग्रेड पे 2200 रुपए निर्धारित है।


-एलडीसी पद के लिए आवेदक को माध्यमिक (10th standard) या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।


- आयु सीमा 18 से 41 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।


अधिक जानकारी के लिए देखें -JRBR LDC Recruitment 2020 Notification


JRBR MTS, Group D Posts:


-एमटीएस ग्रुप डी के लिए - पे स्केल 4840 से 13000 रुपए तक और ग्रेड पे 1400 रुपए निर्धारित है।


-एमटीएस पद के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास होना जरूरी है।


अधिक जानकारी के लिए देखें -JRBR MTS (Group D) Recruitment 2020 Notification


वेबसाइट - https://employment.tripura.gov.in/

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad