NTA JEE Main 2021 में बदलाव, जेईई मेन के चारों सेशन के लिए एक साथ होंगे आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

NTA JEE Main 2021 में बदलाव, जेईई मेन के चारों सेशन के लिए एक साथ होंगे आवेदन

आईआईटी, एनआईटी समेत देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश


के लिए होने वाले जेईई मेन 2021 में इस बार कई बदलाव किए गए हैं।

 छात्रों को चार बार परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। खास बात यह है कि अप्लीकेशन फॉर्म एक ही बार भरना होगा। यदि चारों में बैठना चाहते हैं तो इसकी फीस एकसाथ जमा कर सकते हैं। अलग-अलग फीस का विकल्प भी रहेगा। 

यदि चारों अवसर की फीस जमा कर दी है और किसी में बैठना नहीं चाहते हैं तो फीस वापस मिल सकती है।

जेईई मेन के फॉर्म 16 जनवरी तक भरे जा सकते हैं। बीटेक पेपर 01 के लिए चार अवसर फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में मिलेंगे। बीआर्क और बी प्लान के लिए फरवरी और मई में ही मौका मिलेगा। इससे पहले सभी के लिए साल में केवल दो अवसर ही मिलते थे। 


बीटेक में बेस्ट ऑफ फोर
जो छात्र बीटेक पेपर 01 दे रहे हैं उनका स्कोर बेस्ट फोर में से चुना जाएगा अथवा जितनी बार वह परीक्षा में बैठे हैं, उसका बेस्ट स्कोर होगा। 


जैसे यदि कोई एक बार या दो बार या तीन बार बैठा है तो उसका बेस्ट स्कोर इसमें से लिया जाएगा जिसके आधार पर मेरिट बनेगी। बीआर्क, बी प्लान में बेस्ट के लिए एक या दो में से ही बेस्ट स्कोर मिलेगा।


डूबेगी नहीं आपकी फीस
एनटीए ने छात्रों को चारों अथवा जितने अवसर के लिए चाहें एकसाथ फीस जमा करने का मौका दिया है। फॉर्म एक ही बार भरा जाएगा जो हर बार काम आएगा।


 यदि किसी को दूसरे में नहीं बैठना है और तीसरे के लिए एडजस्ट कराना चाहता है तो वह फीस के लिए आग्रह करेगा जो तीसरे के लिए एडजस्ट हो जाएगी।


 जब नहीं बैठना होगा तो आग्रह कर इसे रिफंड कर सकते हैं। फीस आपने अगर एक ही बार में जमा की है तो यह डूबेगी नहीं।


पेपर का पैटर्न भी बदला
जेईई मेन का पेपर 01 (बीटेक-बीई) दो भागों में होगा। कुल 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। 


इनमें से 75 प्रश्न करने होंगे। पहली बार विकल्प दिया जा रहा है। यह मल्टीपल च्वॉइस होंगे।


 सेक्शन बी में 10 प्रश्न होंगे जिसमें से 05 सवाल हल किए जाएंगे। इनमें अंक लिखने होंगे। सेक्शन बी में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 


पेपर बीआर्क (पेपर 2ए) और पेपर बी प्लानिंग (पेपर 2बी) इसी तरह का होगा। विशेष बात यह है कि पेपर के दौरान प्रश्न चयन में अंत तक बदलाव किया जा सकता है। 


परीक्षा की तिथियां
फरवरी: 23, 24, 25 और 26 फरवरी 2021
मार्च: 15, 16, 17 और 18 मार्च 2021
अप्रैल: 27, 28, 29 और 30 अप्रैल 2021
मई:24, 25, 26, 27 और 28 अप्रैल 2021


यूपी-एसईई और एकेटीयू के लिए अर्ह
जेईई मेन की रैंक से ही यूपी-एसईई और एकेटीयू में प्रवेश मिल सकता है।


 उम्र की सीमा नहीं होगी लेकिन केवल वे छात्र ही बैठ सकेंगे जिन्होंने कक्षा 12, 2019, 2020 में पास की है या 2021 में प्रोवीजनल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad