SSC CHSL EXAM 2020 : सीएचएसएल 2020 आवेदन की तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ी, जानें और क्या हुए बदलाव - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

SSC CHSL EXAM 2020 : सीएचएसएल 2020 आवेदन की तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ी, जानें और क्या हुए बदलाव

देश भर में ऑनलाइन सेवा में आ रही परेशानी के चलते कर्मचारी


चयन आयोग (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर से 26 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

 सीएचएसएल आवेदन का सर्वर लगातार धीमा चलने के कारण आयोग ने 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑनलाइन फीस जमा करने की तिथि 28 दिसंबर तक बढ़ा दी है। 

अभ्यर्थी चालान के माध्यम से फीस 30 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। 

आयोग की ओर से पहली बार सीएचएसएल आवेदन की तिथि 15 दिसंबर को पूरी होने पर इसे 19 दिसंबर तक आगे बढ़ाई थी। 

 अब 19 दिसंबर को भी देश भर से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की आवेदन की परेशानी को देखते हुए अंतिम तिथि 26 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। 

आयोग के पास छात्रों की लगातार पहुंची परेशानी के बाद दोबारा अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया।

आयोग की ओर से घोषित सीएचएसएल की भर्ती में कुल 4726 पदों पर भर्ती होगी।

 कर्मचारी चयन आयोग के पास लगातार एक सप्ताह से आवेदकों की सर्वर धीमा होने की शिकायत पहुंच रही थी। कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग को सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर अपनी परेशानी बताई।

 अभ्यर्थियों की शिकायत है कि वेबसाइट में आ रही तकनीकी परेशानी के चलते ऑनलाइन आवेदन पूरा होने के बाद भी सबमिट नहीं हो पा रहा था।

 परीक्षार्थियों की शिकायत को देखते हुए आयोग ने अंतिम तिथि पर सीएचएसएल 2020 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि दोबारा 19 दिसंबर से बढ़ाकर 26 दिसंबर कर दी है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad