CTET 2021: जानें कितनी सैलरी पर होता है प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर्स का चयन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET 2021: जानें कितनी सैलरी पर होता है प्राइमरी और अपर प्राइमरी टीचर्स का चयन

CBSE CTET 2021: वे उम्मीदवार जो प्राथमिक शिक्षक (कक्षा


1-5 ) तथा सीनियर लेवल शिक्षक (कक्षा 6-8) के पदों पर चयनित होते हैं, उन्हें अतिरिक्त किराया और भत्ते के साथ अच्छा वेतन मिलता है।

 चयनित होने पर उम्मीदवारों का वेतनमान आमतौर पर 9,300-34,800 रुपये तक होता है जबकि नेट पेड सैलरी 48,000 रुपये प्रति माह तक होती है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) वर्ष में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) आयोजित कराता है।

यह परीक्षा, संघ के प्रशासनिक नियंत्रण वाले केंद्रीय विद्यालयों (KVS), नवोदय विद्यालय (NVS), केंद्रीय तिब्बती विद्यालय, आदि स्कूलों में शिक्षक के पद के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

 यह केवल एक क्वालिफाइंग एग्जाम है और इसे पास करना नौकरी की गारंटी नहीं है। CTET क्वालिफाइड उम्मीदवार शिक्षक भर्ती के लिए पात्र हो जाते हैं।

CTET क्वालिफाइड टीचर के वेल-पेड जॉब है. वे उम्मीदवार जो प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5 ) तथा सीनियर लेवल शिक्षक (कक्षा 6-8) के पदों पर चयनित होते हैं, उन्हें अतिरिक्त किराया और भत्ते के साथ अच्छा वेतन मिलता है, जिसमें हाउस रेंट अलाउंस (HRA), परिवहन भत्ता (TA) शामिल है।

 चयनित होने पर उम्मीदवारों का वेतनमान आमतौर पर 9,300-34,800 रुपये तक होता है जबकि नेट पेड सैलरी 48,000 रुपये प्रति माह तक होती है।

CTET Salary with 7th Pay Commission उम्मीदवार प्राइमरी टीचर और जूनियर टीचर के पदों पर चयनित किए जाते हैं. सभी के लिए बेसिक पे, भत्ते तथा नेट सैलरी 7th CPC के अनुसार होते हैं।

सैलरी के कंपोनेंट इस प्रकार पे-स्केल: 9,300/- रुपये से 34,800/- रुपये तक ग्रेड पे: 4, 800/- रुपये बेसिक पे: 47,600/- रुपये हाउस रेंट अलाउंस: 4,350 /- रुपये ट्रांसपोर्ट अलाउंस: 1,600/- रुपये (केन्द्र सरकार में) ग्रॉस सैलरी: 53,550 / - रुपयेनेट सैलरी: 48,000/- रुपये से 50,000/- रुपये तक

CTET 2021 परीक्षा इस वर्ष 31 जनवरी को आयोजित की गई है जिसके लिए रिजल्ट फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

 एग्जाम की आंसर की अगले सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। कोई भी जरूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad