CTET ANSWER KEY 31 Jan 2021 : जानें कब जारी हो सकती है CBSE केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET ANSWER KEY 31 Jan 2021 : जानें कब जारी हो सकती है CBSE केद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की

135 शहरों में कल सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा आयोजित हुई। अब


परीक्षा के बाद अभ्यार्थियों को आंसर की का इंतजार है।

 सीबीएसई की मानें तो फरवरी के दूसरे सप्ताह में सीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी हो सकती है। आंसर की के माध्यम से परीक्षार्थी अपनी आपत्ति बोर्ड के पास दर्ज करा सकते हैं।

 आंसर की तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी। सीटीईटी रिजल्ट मार्ट में जारी किया जा सकता है। 

आपको बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन कोविड के कारण स्धगित होते-होते अब 31 जनवरी 2021 को परीक्षा आयोजित की गई है।

कुल पंजीकृत अभ्यर्थी: 1844170

प्रश्नपत्र-1 के लिए अभ्यर्थी

( कक्षा 1 से 5 तक)- 1611423

प्रश्नपत्र-2 के लिए अभ्यर्थी 

(कक्षा 6  से 8 तक) - 1447551

दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अभ्यर्थी (प्रश्नपत्र- 1 और प्रश्नपत्र -2) - 3058974

उपस्थित अभ्यर्थी: करीब 23 लाख

प्रश्नपत्र-1 के लिए अभ्यर्थी - 1219220

प्रश्नपत्र-2 के लिए अभ्यर्थी - 1077842

दोनों प्रश्नपत्रों के लिए अभ्यर्थी - 2297062


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad