UP में 50 हजार पदों पर भर्तियाँ : UPSSSC ने तय की प्राथमिकता, पहले 13 लंबित परीक्षाओं के परिणाम, फिर होगी भर्ती - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में 50 हजार पदों पर भर्तियाँ : UPSSSC ने तय की प्राथमिकता, पहले 13 लंबित परीक्षाओं के परिणाम, फिर होगी भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पहले


13 लंबित भर्ती परीक्षाओं के अंतिम परिणाम जारी करने की कार्रवाई करेगा।

 इसके बाद ही करीब 50 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है।

 फिलहाल विभागों से आ रहे भर्ती प्रस्तावों की खामियां दुरुस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से आयोग की नई भर्ती प्रक्रिया पर सहमति देने के बाद आयोग ने अपनी प्राथमिकता साझा की है।

 राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक आयोग जल्दी ही रिक्त पदों को भरने के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) कराएगा। 

इससे पहले वर्ष 2020 के पूर्व से लंबित 13 परीक्षाओं के अंतिम परिणाम अगले दो माह में जारी करने की योजना है। इससे पांच हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिलेगी।

इस तरह भर्ती की योजना

नए भर्ती प्रस्तावों से जुड़े पदों पर भर्ती द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के आधार पर होगी।

 पहले पेट का आयोजन कर इसका परिणाम परसेंटाइल के आधार पर जारी किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

 स्नातक, प्रोफेशनल कोर्सेज और इंटरमीडिएट समेत तकनीकी योग्यता वाले पदों पर ग्रुप के हिसाब से आवेदन मंगाने की योजना है। इसके लिए आयोग विभागों से आए भर्ती प्रस्तावों को योग्यता के आधार पर अलग-अलग करेगा।


प्रमुख विभागों की रिक्तियां

परिवार कल्याण विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता -- 9212

राजस्व लेखपाल -- 7882

कृषि प्राविधिक सहायक -- 1817

राजस्व परिषद में कनिष्ठ सहायक -- 1137

आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक (सहायक लेखाकार) -- 1068

गन्ना एवं चीनी विभाग में गन्ना पर्यवेक्षक -- 874

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग में प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ -- 700

वन विभाग में वन रक्षक -- 694

प्रशिक्षण एवं सेवायोजना विभाग में अनुदेशक -- 622

चिचित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे प्राविधिज्ञ -- 456


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad