HSSC द्वारा कैनल पटवारी, पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्तियाँ, 2385 पदों के लिए 25 मार्च तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

HSSC द्वारा कैनल पटवारी, पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर भर्तियाँ, 2385 पदों के लिए 25 मार्च तक करें आवेदन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कैनल पटवारी, पटवारी


और ग्राम सचिव के पदों पर भर्ती (HSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं।

 इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (HSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इन पदों (HSSC Recruitment 2021) के लिए 25 मार्च तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए (HSSC Recruitment 2021) आवेदन प्रकिया 8 मार्च से शुरू हो गई है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.hssc.gov.in/index पर क्लिक करके इन पदों (HSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक http://www.hssc.gov.in/hssccms/uploads/publicnotice/84208-Re-open%20notice-converted.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

 इस भर्ती (HSSC Recruitment 2021) प्रकिया के तहत कुल 2385 पदों को भरा जाएगा।

 इनमें से 1100 रिक्तियां कैनल पटवारी के लिए और 588 रिक्तियां पटवारी के लिए और 697 रिक्तियां ग्राम सचिव के लिए है।

HSSC Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 8 मार्च 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 मार्च शाम 5.00 बजे तक

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 25 मार्च 2021

HSSC Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण:

सिंचाई और जल संसाधन विभाग, हरियाणा

कैनल पटवारी – 1100 पद

भूमि रिकॉर्ड विभाग, हरियाणा, पंचकुला

पटवारी – 588 पद

HSSC Recruitment 2021 के लिए वेतन:

पटवारी – रु. 5200-20200 + 2400 जी.पी.

कैनल पटवारी – रु. 19900-63200

ग्राम सचिव- रु. 19900-63200

HSSC Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड:

कैनल पटवारी – उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

ग्राम सचिव और पटवारी – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

HSSC Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा:

कैनल पटवारी – उम्मीदवारों की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ग्राम सचिव और पटवारी- उम्मीदवारों की आयु 17 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

HSSC Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क:

जनरल (पुरुष / महिला) – 100 / – रु.

जनरल (हरियाणा की महिला) – रु. 50 / –

हरियाणा के अनुसूचित जाति / बीसी / ईबीपीजी उम्मीदवार (पुरुष) – रु. 25 / –

एससी / बीसी / हरियाणा के ईबीपीजी उम्मीदवार (महिला) – रु. 13 / –

HSSC Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

HSSC Recruitment 2021 के लिए परीक्षा पैटर्न:

जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, कंप्यूटर, इंग्लिश, हिंदी, कंसर्न सब्जेक्ट (75% वेटेज) और हिस्ट्री, करंट अफेयर्स, लिटरेचर, जियोग्राफी, सिविक्स, एनवायरनमेंट, कल्चर आदि से 90 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन (MCQ) होंगे।

 साथ ही हरियाणा से संबंधित 25% प्रश्न पूछे जा सकते हैं। परीक्षा के कुल अंक 100 हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad