IIT धनबाद में MTech एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू, 680 सीटों के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

IIT धनबाद में MTech एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू, 680 सीटों के लिए 26 अप्रैल तक करें आवेदन

आईआईटी आईएसएम धनबाद में दो वर्षीय एमटेक 2021 में


एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

एमटेक में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राएं 26 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

एमटेक में 680 सीटों पर एडमिशन होगा। इनमें अनारक्षित के लिए 275, एससी में 102, एसटी में 51, ओबीसी 184, ईडब्ल्यूएस में 68 सीटें शामिल है। 20 एमटेक प्रोग्राम में चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। 

कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (सीओएपी) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हो रही है। 12 मई से सीओएपी काउंसिलिंग शिड्यूल के लिए मेन राउंड शुरू होगा। 

14 अगस्त से छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। आईआईटी आईएसएम ने आईआईटी विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है। 

आईआईटी से बीटेक डिग्री लेने वाले छात्रों को एमटेक में एडमिशन लेने वाले 8 सीजीपीए या इससे अधिक चाहिए। 

आईआईटी आईएसएम पोर्टल के अलावा गेट उम्मीदवारों को भी अपना रजिस्ट्रेशन सीओएपी 2021 पोर्टम के माध्यम से कराना होगा। 

छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि 10 परफरमेंस चुन सकते हैं। आईआईटी की वेबसाइट पर इससे संबंधित विस्तृत निर्देश उपलब्ध है। 

दूसरी ओर आईआईटी धनबाद में टेक्विप थ्री के संबंध में फ्यूचर ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग विषय पर वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन 19 मार्च से 21 मार्च तक होगा।

 यह आयोजन केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से किया जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad