राइफल फैक्ट्री, ईशापुर (आरएफआई) में स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के 53 पदों पर नौकरियां, 30 अप्रैल, 2021तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

राइफल फैक्ट्री, ईशापुर (आरएफआई) में स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के 53 पदों पर नौकरियां, 30 अप्रैल, 2021तक करें आवेदन

रक्षा मंत्रालय के अधीन पश्चिम बंगाल में स्थित राइफल फैक्ट्री,


ईशापुर (आरएफआई) में स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों पर नौकरियां निकली हैं।

 आरएफआई की वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 53 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। 

यह भर्ती नेशनल अपरेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के तहत हो रही है। 

इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

ध्यान रहे पिछले तीन सालों में स्नातक या डिप्लोमा पास करने वाले अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए योग्य होंगे।

 वहीं पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, नादिया, कोलकाता और हुगली जिलों के निवासियों को वरीयता दी जाएगी। 

राइफल फैक्ट्री ईशापुर भर्ती 2021 से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे योग्यता, पदों का विवरण, वेतन आदि के लिए अभ्यर्थी अगली स्लाइड पर जा सकते हैं।

पदों का विवरण

कुल पद - 53


पद स्नातक अपरेंटिस            तकनीशियन अपरेंटिस

मैकेनिकल इंजीनियरिंग 15        17

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 07    07

इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंशन/ कंप्यूटर

                                 05     05


अन्य जानकारियां 

आयु सीमा - अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए। 

शैक्षणिक योग्यता - स्नातक अपरेंटिस के पदों पर बीई/बीटेक डिग्री धारी और तकनीशियन अपरेंटिस के पदों पर निर्धारित विषय में डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।   

चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन बीई/बीटेक या डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 

वेतन - स्नातक इंजीनियर्स के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 9000 रुपये और डिप्लोमा धारी को 8000 रुपये बतौर छात्रवृत्ति दी जा सकती है। 

महत्वपूर्ण तिथियां - 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 15 मार्च, 2021

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि - 30 अप्रैल, 2021

 

आधिकारिक वेबसाइट - portal.mhrdnats.gov.in 


आधिकारिक अधिसूचना - https://ofb.gov.in/uploads/Documents/49b5271cb82f6a711a755db1c531ecf1.pdf


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad