BASIC SCHOOL EDUCATION : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रमोट करने और कक्षा पांच और आठवीं के विद्यार्थियों की टीसी जारी करने के निर्देश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BASIC SCHOOL EDUCATION : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को प्रमोट करने और कक्षा पांच और आठवीं के विद्यार्थियों की टीसी जारी करने के निर्देश

प्रयागराज : कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है। हर रोज संक्रमितों


की संख्या बढ़ रही है। 

स्कूल-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं लेकिन पठ पाठन प्रभावित न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है।

 स्कूल शिक्षा महानिदेशक की तरफ से जारी निर्देशों में कहा गया है कि विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए। कक्षा पांच और आठवीं के विद्यार्थियों की टीसी जारी करें। अप्रैल में नामांकन के भी निर्देश हैं।

बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि स्कूल बंद हैं लेकिन शिक्षकों को विद्यालय आना है। 100 दिन कैंपेन व प्रेरणा ज्ञानोत्सव की गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए संचालित की जाएंगी। 

हां शिक्षक अपने स्तर पर प्रत्येक विद्यार्थी का बौद्धिक स्तर व पुस्तकीय ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रयास करते रहेंगे। 

जरूरत के अनुसार उनका मूल्यांकन भी करेंगे। अध्यापकों को चाहिए कि कक्षा शिक्षण की तैयारी के लिए डायरी को भरते रहें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad