UP SCHOOL EDUCATION : माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भी वर्क फ्राम होम, शिक्षक घर से लेंगे कक्षाएं - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP SCHOOL EDUCATION : माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भी वर्क फ्राम होम, शिक्षक घर से लेंगे कक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में भी जल्द ही ऑनलाइन कक्षाएं शुरू


होंगी।

 कार्यवाहक अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं। 

इस दौरान शिक्षकों को स्कूल नहीं आना होगा

उन्होंने कहा है कि ई लर्निंग व व्हॉट्सएप के माध्यम से पठन-पाठन शुरू करवाया जाए। 

मण्डलीय शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षकों को ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि सभी डीआईओएस व सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों का एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया जाए।

 सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों का कक्षावार व विषयवार ग्रुप बनाया जाए। इसके अलावा स्वयंप्रभा चैनल, ई ज्ञानगंगा व अन्य माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा व्हॉट्सएप के माध्यम से वर्चुअल कक्षाएं ली जाएं। 

उन्होंने कहा है कि शिक्षकों को वर्क फ्राम होम के तहत ऑनलाइन पठन-पाठन के लिए कहा जाए। 

स्कूलों में ऐसी व्यवस्था हो कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अध्यापक अपने घर से ही करें। केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही न्यूनतम संख्या में अध्यापकों को स्कूल बुलाया जा सकता है। यह आदेश सभी स्कूलों पर लागू होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad