सेना में सैनिक जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं, 12वीं पास के लिए भर्ती, 20 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सेना में सैनिक जीडी, क्लर्क और ट्रेड्समैन के पदों पर 10वीं, 12वीं पास के लिए भर्ती, 20 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन

भारतीय सेना ने 5 अगस्त से 22 अगस्त 2021 के बीच होने


वाली भर्ती रैली 2021 के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 सेना की इस भर्ती में सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन, सैनिक नर्स आदि के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा। 

इस भर्ती रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ज्वॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

 रजिस्ट्रेशन 6 जून से शुरू हो रहे हैं और 20 जुलाई तक चलेंगे। रैली ग्राउंड में एडमिट कार्ड से ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

 रैली के स्थान और तिथि-समय के बारे में एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

आवेदन शुरू होने की तिथि - 6 जून 2021

आवेदन की अंतिम तिथि - 20 जुलाई 2021

सैनिक जीडी :

- आयु सीमा - 17 ½ -21 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

- कम से कम 40 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

- लंबाई कम से कम 168 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर

- आयु सीमा - 17 ½ -23 वर्ष, (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)।

- कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

- लंबाई कम से कम 162 सेमी, वजन कम से कम 50 किलो और सीना कम से कम 77 सेमी (82 सेमी फुलाकर) हो।


देखिए आर्मी भर्ती रैली का ताजा नोटिस।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad