सी०टी० (नर्सरी)/एन0टी0टी0 (डी०पी०एस०ई०) / डी०पी०एड० प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2021-22 ऑन लाइन आवेदन का विज्ञापन जारी, यहां देखें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सी०टी० (नर्सरी)/एन0टी0टी0 (डी०पी०एस०ई०) / डी०पी०एड० प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2021-22 ऑन लाइन आवेदन का विज्ञापन जारी, यहां देखें

 सी०टी० (नर्सरी)/एन0टी0टी0 (डी०पी०एस०ई०) / डी०पी०एड० प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2021-22 ऑन लाइन आवेदन-

शासनादेश सं0 240/अरसठ-4-2021- 9 (3) / 2021 बेसिक शिक्षा अनुभाग-4, लखनऊ दिनांक 16. 07.2021 द्वारा सी०टी० नर्सरी प्रशिक्षण, नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (डी०पी०एस०ई०) एवं डी०पी०एड० प्रशिक्षण सत्र 2017-18 2018-19 2019-20 एवं 20-21 को शून्य करते हुए उक्त प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को शैक्षिक सत्र वर्ष 2021-22 से नियमित किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है।


उक्त शासनादेश दिनांक 16.07.2021 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सी०टी० (नर्सरी) हेतु निर्गत शासनादेश सं० 1577 / 15-11-2014 शिक्षा अनुभाग 11 दिनांक 22.10.2014 एन०टी०टी० प्रशिक्षण हेतु निर्गत शासनादेश सं० 3106 / 15-11-2013 दिनांक 08 जनवरी 2014 एवं डी०पी०एड० प्रशिक्षण हेतु निर्गत शासनादेश सं० 1448 / 15-11-2014 दिनांक 22.10.2014 में प्रवेश / चयन के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार सी०टी० (नर्सरी) (केवल महिला अभ्यर्थियों हेतु) / एन०टी०टी० (केवल महिला अभ्यर्थियों हेतु) एवं डी०पी०एड० प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु इच्छुक एवं अर्ह अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं।


•सी०टी० (नर्सरी) / एन0टी0टी0 (डी०पी०एस०ई० / डी०पी०एड० प्रशिक्षण हेतु निर्गत शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार आवेदन हेतु न्यूनतम आयु की गणना 01 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम न हो तथा 35 वर्ष से अधिक न हो की जायेगी। आरक्षित / विशेष आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु में शासनादेश में दिये गये निर्देशानुसार छूट देय होगी।


ऑन लाइन आवेदन पत्र हेतु शैक्षिक अर्हता, आयु एवं अन्य शर्तों सहित विस्तृत दिशा-निर्देश वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध हैं।

 इसी वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन हेतु पंजीकरण फॉर्म, आवेदन शुल्क जमा करने हेतु यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया का लिंक एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है।

 आवेदन हेतु निर्धारित समय सारिणी निम्नवत् है -




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad