परिषदीय स्कूलों में बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन की शपथ:- 15 अगस्त को झंडारोहण किसी वरिष्ठ महिला अभिभावक व प्रतिनिधि से कराने की तैयारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

परिषदीय स्कूलों में बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन की शपथ:- 15 अगस्त को झंडारोहण किसी वरिष्ठ महिला अभिभावक व प्रतिनिधि से कराने की तैयारी

प्रयागराज : सभी परिषदीय स्कूलों में इस बार 15 अगस्त को


झंडारोहण किसी वरिष्ठ महिला अभिभावक व प्रतिनिधि से कराने की तैयारी है। 

यह कदम प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए गए मिशन शक्ति के तहत उठाया जा रहा है।

इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग बालिकाओं के शत प्रतिशत नामांकन की शपथ भी लेंगे। 

स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 15 अगस्त को झंडारोहण किया जाएगा।

 जिलों के बीएसए, डायट के प्राचार्य, खंड शिक्षाधिकारी, अकादमिक रिसोर्स पर्सन इस बात को सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में वरिष्ठ महिला अभिभावक झंडारोहण करें।

जिनका लक्ष्य महिलाओं में आत्म विश्वास जगाने के साथ ही उन्हें जागरूक करना है। शत प्रशित नामांकन वाले विद्यालय के शिक्षकों का होगा सम्मान स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिन स्कूलों के परिक्षेत्र में शत प्रतिशत बालिकाओं का नामांकन होगा वहां के शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

वरिष्ठ महिला अभिभावक व महिला जन प्रतिनिधि करेंगी झंडारोहण मिशन शक्ति के तहत शासन से आया निर्देश

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad