पीलीभीत में आंगनबाड़ी के रिक्त 195 पदों पर भर्तियाँ, 31 अगस्त 2021 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

पीलीभीत में आंगनबाड़ी के रिक्त 195 पदों पर भर्तियाँ, 31 अगस्त 2021 तक करें आवेदन

पीलीभीत में आंगनबाड़ी के रिक्त 195 पदों पर भर्तियाँ, 31


अगस्त 2021 तक करें आवेदन, यहां देखें 

चयन हेतु निर्धारित मानदण्ड :

1- उक्त पदों हेतु केवल महिला अभ्यार्थी द्वारा ही आवेदन किये जायेंगे। 2- आवेदन केवल आनलाइन स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन बेवसाईट http://balvikasup.gov.in

3- कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री पद हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाई स्कूल तथा सहायिका हेतु कम से कम कक्षा-5 उत्तीण होना अनिवार्य है।

4 आयु 21 से 45 वर्ष ।

5- आवेदिका को उसी ग्राम पंचायत /वार्ड का निवासी होना अनिवार्य है जहां का पद विज्ञापित है।

 6- सर्व प्रथम सहायिका का चयन कार्यककत्री पद पर किया जायेगा यदि उन्होंने 5 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली हो, हाई स्कूल उत्तीर्ण हो तथा आयु 50 वर्ष से अधिक न हो।

 7- इसके बाद गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा महिला अनुपलब्धता की दशा में तलाकशुदा/ परित्यकता महिला को चयन में वरीयता दी जायेगी। गरीबी रेखा का मानक ग्रामीण क्षेत्रों में रू0 46,080/- रू0 प्रति परिवार वार्षिक

आय तथा शहरी क्षेत्र में 56,460/-रू0 प्रति परिवार वार्षिक आय होगी।

 8- उपरोक्त के अनुपलब्धता की दशा में ही गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाली महिलाओं के चयन पर विचार किया जायेगा।

9 निवास एवं आय के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी / तहसीलदार के स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। तथा विधवा/

तलाकशुदा / परित्यकता महिला के सम्बन्ध में नियमानुसार सक्षम स्तर से निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। 

10- ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 31.08.2021 होगी।

11- चयन पूर्णतया मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

12- जो पद जिस आरक्षण श्रेणी हेतु आरक्षित है उसी श्रेणी के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। 13- विकलांग एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को शासनादेश के अनुरूप आरक्षण देय होगा।

14 विज्ञापित पदों का ग्रामवार/वार्डवार / आरक्षण सहित पूर्ण विवरण विभागीय बेवसाईट जजचरूध्दस अपॉनचण्हवअण्पद पर अपलोड कर दिया गया है।

 अन्य किसी भी प्रकार की विस्तृत जानकारी सम्बन्धित बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा कमरा न0-37 जिला कार्यक्रम कार्यालय विकास भवन पीलीभीत से प्राप्त की जा सकती है। अथवा कार्यालय दूरभाष संख्या 05882-250799 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad