परिषदीय स्कूलों में आज शुरू होगी में बिटिया की बगिया, एक दिन में 226 विद्यालयों में स्थापित होंगी पोषण वाटिका - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

परिषदीय स्कूलों में आज शुरू होगी में बिटिया की बगिया, एक दिन में 226 विद्यालयों में स्थापित होंगी पोषण वाटिका

पीलीभीत :  जनपद में एक नवाचार बिटिया की बगिया कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को किया जाएगा। डीएम ने परिषदीय


विद्यालयों में बिटिया की बगिया नाम से पोषण वाटिका स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

 एक दिन में 226 परिषदीय विद्यालयों में पोषण वाटिकाएं स्थापित की जाएंगी। जिले के पांच ब्लाकों में यह अभियान एक साथ प्रारंभ बिटिया की किया जाएगा।

10 सर्वश्रेष्ठ बगिया स्थापित करने वाले स्कूलों और एक सर्वश्रेष्ठ टीम को शिक्षक विद्यालयों में बिटिया की बगिया दिवस पर किया  जाएगा सम्मानित।

अभियान के अंतर्गत विकासखंड अमरिया में 53, बीसलपुर 59, पूरनपुर 39, बिलसंडा 19, मरौरी में 56 की जाएगी। कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला तरीय अधिकारियों को नामित कर जिम्मेदारी दी गई है।

 डीएम ग्राम मैदना व पिपरिया अगरू के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 

विद्यालयों की सबसे छोटी बिटिया द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। सीडीओ ग्राम चिड़ियादाह, संडा गौटिया, कल्यानपुर नौगवां, एडीएम (न्यायिक) ग्राम बिठौरा कला, दियूनी बहादुरगंज, हटुआ बिजुलाई, एडीएम फाइनेंस ग्राम चाट डांग बल्देवपुर, मरौरी, मुडिया रतनपुरी, सैजना मरौरी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गांव इग्घरा व खाग सराय में प्रतिभाग करेंगे। संवाद

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad