CTET/UPTET Notification 2021: शिक्षक भर्ती के लिए जल्द कराई जाएंगी दोनों परीक्षाएं, इस वजह से बंध रही उम्मीदें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET/UPTET Notification 2021: शिक्षक भर्ती के लिए जल्द कराई जाएंगी दोनों परीक्षाएं, इस वजह से बंध रही उम्मीदें

शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली केंद्रीय पात्रता परीक्षा के


लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। 

खबर है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। 

शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) का आयोजन जल्द ही कराया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्टों में छपी खबरों के अनुसार,  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इस परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

 वहीं, देश में कोरोना से हालात कुछ संभलने के बाद लंबे समय से टाली गई कई प्रतियोगी परीक्षाओं का फिर से आयोजन हो रहा है तो ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड इस परीक्षा को लेकर भी जल्द ही कोई सूचना जारी कर सकती है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उम्मीद है कि बोर्ड सीटेट 2021 का आयोजन अक्टूबर में कराया जा सकता है। 

वहीं, सरकारी टीचरों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) कराने के लिए कमर कस ली है। 

 खबर है कि यूपी शिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार को इस परीक्षा को नवंबर या दिसंबर में कराने का प्रस्ताव भेजा है।

कब हो सकता है CET का आयोजन 

आपको बता दें सीटेट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार कराए जाने का प्रावधान है लेकिन कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष इस परीक्षा का आयोजन केवल एक बार ही हो पाया था। 

ऐसे में केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षक बनने का सपना देख रहे उम्मीदवार काफी समय से इस परीक्षा की आस लगाए बैठे हैं।

 उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad