NHPC द्वारा जेई, अकाउंटेंट, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, 30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

NHPC द्वारा जेई, अकाउंटेंट, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती, 30 सितंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

एनएचपीसी लिमिटेड ने सीनियर मेडिकल ऑफिसर, जेई, असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 


वैकेंसी की संख्या कुल 173 है। आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। 

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार nhpcindia.com पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

पदों का ब्योरा 

सीनियर मेडिकल ऑफिसर - 13 पद 

असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- 07

जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- 13

सीनियर अकाउंटेंट - 20 पद

योग्यता 

सीनियर मेडिकल ऑफिसर- एमबीबीएस डिग्री । एवं दो साल का अनुभव - 

आयु सीमा - अधिकतम 33 वर्ष

असिस्टेंट राजभाषा ऑफिसर- हिन्दी/इंग्लिश में मास्टर डिग्री व तीन साल का अनुभव

आयु सीमा -अधिकतम 35 वर्ष

जूनियर इंजीनियर (सिविल-68, इलेक्ट्रिकल-34, मैकेनिकल-31)- इंजीनियरिंग डिप्लोमा 

आयु सीमा - अधिकतम 30 वर्ष

सीनियर अकाउंटेंट - सीए या सीएमए

आयु सीमा - अधिकतम 33 वर्ष

चयन - कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर। तीन घंटे की परीक्षा होगा। पेपर 200 मार्क्स का होगा। 

हेल्पडेस्क मेल : nhpchelpdesk2021@gmail.com

हेल्पडेस्क नंबर : 022-61087564

परीक्षा 22 शहरों में होगी - अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला।

आवेदन फीस

अनारक्षित, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए - 250 रुपये 

एससी, एसटी व दिव्यांग - कोई फीस नहीं


पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें 


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad