TET Notification 2021: शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करना होगा आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

TET Notification 2021: शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करना होगा आवेदन

TET Notification 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) ने Uttarakhand Teacher


Eligibility Test (UTET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 ‌उत्तराखंड में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com के माध्यम से 30 सितंबर तक या उससे पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

यह परीक्षा उत्तराखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

बता दें कि इस परीक्षा में दो पेपर होता है। पहला पेपर कक्षा 1 से कक्षा 5 तक और दूसरा पेपर कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। 

जो उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर के लिए उपस्थित होना होता है।

 योग्यता की बात करें तो प्राइमरी लेवल के लिए उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

 इसके अलावा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए। 

जबकि, जूनियर लेवल के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर्स डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए।

 विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

How to apply for Uttarakhand Teacher Eligibility Test (UTET) 2021


स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं।


स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर देख रहे ‘New Registration’ के लिंक पर क्लिक करें।


स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सारी जानकारी पढ़ें और फिर ‘Proceed to Registration’ पर क्लिक करें।


स्टेप 4: अब नए पेज पर अपना नाम, माता-पिता का नाम, ईमेल आईडी और कैप्चा कोड भरें।


स्टेप 5: इसके बाद आवेदन के लिए मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन शुल्क जमा करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।


स्टेप 6: अब आप अपना आवेदन डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

बता दें कि Uttarakhand Teacher Eligibility Test 2021 में एक पेपर के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

 जबकि, दोनों पेपर के लिए जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए और एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

 अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad