असिस्टेंट प्रोफेसर के 1091 पदों पर निकली भर्ती, NET /SLET/SET पास करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

असिस्टेंट प्रोफेसर के 1091 पदों पर निकली भर्ती, NET /SLET/SET पास करें आवेदन

 एससीएसटी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एक्स सर्विसमैन के 500 रुपये की फीस देनी होगी। 


वहीं EWS और PWD आवेदकों को 500 फीस देनी होगी। इसके अलावा अन्य आवेदकों को 1500 रुपये को देना होगा।

अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए महत्वपूर्ण अलर्ट है। डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन (Department of Higher Education, DHE) ने असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 

इसके मुताबिक, कुल 1158 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इनमें 1091 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए और 67 लाइब्रेरियन पदों के लिए हैं। 

ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार Educationrecruitmentboard.com पर  आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 08 नवंबर 2021 है।

वैकेंसी डिटेल्स

एग्रोनॉमी - 1 बायो-केमिस्ट्री - 1 बॉटनी - 39,केमिस्ट्री - 41 कॉमर्स - 70, कंप्यूटर साइंस - 56, इकोनॉमिक्स - 53, इतिहास - 73, गृह विज्ञान - 9, बागवानी - 1, गणित - 73, शारीरिक शिक्षा - 54, फिजिक्स - 47, सोशियोलॉजी - 14, जुलॉजी - 40, डांस - 2, शिक्षा - 3, पर्यावरण विज्ञान - 3, अंग्रेजी - 154, फाइन आर्ट्स - 10, भूगोल - 43, हिंदी - 30, संगीत वाद्ययंत्र - 7, म्यूजिक वोकल - 10, दर्शन - 6, साइकोलॉजी - 12, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन - 32

DHE की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले संबंधित विषय में 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 

इसके अलावा, आवेदकों के पास NET /SLET/SET में क्वालिफाई होना चाहिए। उम्मीदवारों को प्रोबेशन पीरियड के दौरान 56100 प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

ये होगी फीस

एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एक्स सर्विसमैन के 500 रुपये की फीस देनी होगी। व

हीं EWS और PWD आवेदकों को 500 फीस देनी होगी। इसके अलावा अन्य आवेदकों को 1500 रुपये को देना होगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन 

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 

इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad