BSF में ASI, कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

BSF में ASI, कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी

 सीमा सुरक्षा बल (BSF) में ग्रुप सी ‘कॉम्बैटाइज्ड


(अराजपत्रित-गैर मंत्रिस्तरीय) के तहत ASI, HC और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती (BSF ASI Constable Recruitment 2021) के लिए वैकेंसी निकली है।

 इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो BSF का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई (BSF ASI Constable Recruitment 2021) कर सकते हैं।

 इन पदों (BSF ASI Constable Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 दिसंबर है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर http://rectt.bsf.gov.in/registration/basic-details?guid=3d4da058-cf5b-12eb-bafc-fc017s9a1ba9 क्लिक करके भी इन पदों (BSF ASI Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक http://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/BSF%20Group-C%20Engineers%20Recruit के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (BSF ASI Constable Recruitment 2021) को भी देख सकते हैं।

 इस भर्ती (BSF ASI Constable Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 72 पदों को भरा जाएगा।

BSF ASI Constable Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 15 नवंबर 2021आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 दिसंबर 2021

BSF ASI Constable Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण

कुल पद – 72एएसआई (डीएम ग्रेड-III) – 1एचसी (बढ़ई) – 4एचसी (प्लम्बर) – 2कांस्टेबल (सीवरमैन) – 2कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – 24कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) – 28कांस्टेबल (लाइनमैन) – 11

BSF ASI Constable Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड

ASI (ड्राफ्ट्समैन ग्रेड- III) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ITI ड्राफ्ट्समैनशिप (सिविल) में डिप्लोमा कोर्स किया हुआ होना चाहिए।

BSF ASI Constable Recruitment 2021 के लिए आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

BSF ASI Constable Recruitment 2021 के लिए आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- का भुगतान करना होगा।

BSF ASI Constable Recruitment 2021 के लिए वेतन

ASI – 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-5 (29,200-92,300 रुपये)HC – 7वें सीपीसी के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल-4 (रु.25,500-81,100)कांस्टेबल स्तर – रु. 21,700-69,100/-

HC (बढ़ई) – उम्मीदवारों के पास 10वीं पास होने के साथ ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

 साथ ही ITI कारपेंटर के ट्रेड में या प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। HC (प्लम्बर) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही ITI के संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए। 

कांस्टेबल (सीवरमैन)- उम्मीदवारों को मैट्रिक पास होने के साथ सीवरेज के रखरखाव में अनुभव होना चाहिए।

कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट (यानी इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन या डीजल / मोटर मैकेनिक) और संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

कांस्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डीजल / मोटर मैकेनिक में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

 साथ ही संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

कांस्टेबल (लाइनमैन)- मैट्रिक या समकक्ष के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के साथ इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट और केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad