20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14 एवं 15 मई को होगी रीट परीक्षा - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14 एवं 15 मई को होगी रीट परीक्षा

 राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में करीब 20


हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए आगामी वर्ष में 14 एवं 15 मई को रीट-2022 परीक्षा आयोजित किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। 

मुख्यमंत्री निवास पर आज शाम को हुई शिक्षा विभाग की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा रिक्त पदों को भरने के लिए राज्य सरकार निरंतर फैसले ले रही है। 

इसके लिए समयबद्ध रूप से भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। हाल ही में 31 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन किया गया था। 

इसी क्रम में आगामी वर्ष में शक्षिकों के 20 हजार पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा आयोजित करने का नर्णिय लिया गया है। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए कि पैराटीचर्स, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों की समस्याओं का सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए हल करने के लिए समयबद्ध रूप से कार्य योजना बनाई जाए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad