7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 144200 रुपये तक एरियर? बकाया DA Arrear पर जानिए नया अपडेट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 144200 रुपये तक एरियर? बकाया DA Arrear पर जानिए नया अपडेट

 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत


भरी खबर आ सकती है।

 कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर को लेकर उम्मीदें अब तक पूरी नहीं हो सकी है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

 दरअसल, कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर बातचीत की जा सकती है। आइए जानते हैं 18 महीने के डीए एरियर पर मंजूरी मिलने पर कर्मचारियों के खाते में कितने पैसे आएंगे।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

गौरतलब है कि 7th Pay Commission के तहत केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी डीए के अलावा कई बड़े फायदे दिए हैं। 

लेकिन डीए एरियर का मामला 18 महीने से लटका है। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्‍वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के अनुसार। काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए।

नेशनल काउंसिल ऑफ JCM, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेंनिग (DoPT) और वित्त मंत्रालय (Finance Minister) के बीच एरियर पर बातचीत हुई।

 हालांकि, कोई ठोस जवाब नहीं मिला। कर्मचारी अभी भी डिमांड पर अड़े हैं और सरकार से बातचीत चल रही है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्दी ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है।

 डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं और करीब 60 लाख पेंशनर्स हैं।

2 लाख से ज्यादा मिलेगा एरियर

नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच बनता है।

 वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

कितना बनेगा DA एरियर 

- केंद्रीय कर्मचारी जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपये (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपये [{18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है।

- वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपये का इंतजार है।

- 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपये [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा।

- वहीं, [{56,9003 रुपये का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपये मिलेगा।

- वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपये का 4 फीसदी}x6] होगा।

- वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपये होगा।

एरियर का फैसला पीएम मोदी करेंगे 

गौरतलब है कि 18 महीने के एरियर का मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच गया है, अब पीएम मोदी एरियर को लेकर फैसला करेंगे।

 इससे एरियर को लेकर केंद्रीय कर्मचारियों की उम्मीदें एक बार फिर जाग गई हैं। अगर पीएम मोदी 18 महीने के एरियर को हरी झंडी देते हैं तो आपको बता दें कि करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के खाते में मोटी रकम आएगी।

फिलहाल, केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 परसेंट हो चुका है। इसका फायदा केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को मिल रहा है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad