CSIR UGC NET Exam 2022: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 2022 में होगी परीक्षा, यहां पढ़िए डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CSIR UGC NET Exam 2022: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 2022 में होगी परीक्षा, यहां पढ़िए डिटेल्स

 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट


परीक्षा जून 2021 का पंजीकरण शुरू कर दिया है। 2 जनवरी की रात 11.50 बजे तक अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 

इसकी परीक्षा 29 जनवरी, 5 फरवरी व 6 फरवरी 2022 को आयोजित होगी। इन वेबसाइट पर csirnet.nta.nic.in और nta.ac.in पर जाएं।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2021 का पंजीकरण 3 दिसंबर 2021 से शुरू कर दिया है।

 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) परीक्षा 2021 कंप्यूटर आधारित टेस्ट है।

 देश के शिक्षण संस्थानों व कॉलेजों में लेक्चरर, सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) पदों की पात्रता निर्धारित करने के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित की जाती है।

 एसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2021 की अधिसूचना को एनटीए द्वारा जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार 2 जनवरी 2022 की रात 11.50 बजे तक अभ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए पंजीकरण करने का समय है। 

कोरोना महामारी के कारण अभी तक परीक्षा का आयोजन नहीं हो सकता था। लेकिन अब देश भर के अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की अधिसूचना जारी होने के बाद बड़ी राहत मिली है।

 अब वह जल्द ही परीक्षा देकर जेआरएफ, सहायक प्रोफेसर व लेक्चरर के पद पर शिक्षण संस्थानों में नियुक्त हो सकेंगे।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें -

कार्यक्रम तिथियां

ऑनलाइन पंजीकरण की समय अवधि 3 दिसंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 (रात 11.50 बजे तक)

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2022 (रात 11.50 बजे तक)

कब होगी परीक्षा 29 जनवरी, 5 फरवरी और 6 फरवरी 2022

परीक्षा का समय पहला चरण सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक , दूसरा चरण दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

किस तरह होगी परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा

क्या है परीक्षा का स्वरूप बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे

कितने टेस्ट पेपर होंगे

1. केमिकल साइंस 

2. अर्थ, एटमोस्फियरिक, ओशियन एंड प्लेनेटरी साइंसेज

 3. लाइफ साइंसेज 

4. मैथमेटिकल साइंसेज 

5. फिजिकल साइंसेज

क्या होगा परीक्षा का माध्यम हिंदी व इंग्लिश (द्विभाषिक)

ऐसे करें आवेदन -

सबसे पहले वेबसाइट  csirnet.nta.nic.in पर जाएं।

इसके बाद सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2021 के लिंक पर क्लिक करें

अपनी जानकारियों को दर्ज करें और पंजीकरण करें।

आवेदन पत्र को भरते हुए आवेदन शुल्क जमा करें। 

सभी जानकारियों को लिखने के बाद दर्ज के बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद आपका आवेदन पत्र जमा हो जाएगा। 

आवेदन पत्र की कॉपी को स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

इस डायरेक्ट लिंक क्लिक कर अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकते हैं

इस डायरेक्ट लिंक पर मिलेगी सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा से जुड़ी जानकारी।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad