UP Lekhpal Notification 2022 : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए 7 जनवरी से करें आवेदन, 10 खास बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP Lekhpal Notification 2022 : उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती के लिए 7 जनवरी से करें आवेदन, 10 खास बातें

 उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया


है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने बुधवार को 8085 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया। 

योग्य व इच्छुक उम्मीदवार upsssc.gov.in पर जाकर 7 जनवरी 2022 से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने यूपीएसएसएससी की पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) दी थी।

 लेखपाल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके पीईटी 2021 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी।

 अभ्यर्थियों के पास पीईटी 2021 का वैध स्कोर कार्ड होना जरूरी है।  

यहां जानें यूपी लेखपाल भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें 

1- कुल 8085 वैकेंसी में से 3271 पद अनारक्षित हैं। एससी के लिए 1690, एसटी के लिए 152, ओबीसी के लिए 2174 और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) वर्ग के लिए 798 पद आरक्षित हैं।

2- शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 

भर्ती में इन अभ्यर्थियों को दिया जाएगा वेटेज - प्रादेशिक सेना में कम से कम दो साल तक सेवा की हो या एनसीसी का बी सर्टिफिकेट हो।

3- आयु सीमा - 18-40 वर्ष।  राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

4- जो अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश के नहीं हैं, उन्हें किसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

5- वेतनमान - 5200- 20200 ग्रेड वेतन - 2000

6- आवेदन फीस 

जनरल कैटेगरी - 25 रुपये 

ओबीसी - 25 रुपये 

एससी व एसटी - 25 रुपये 

दिव्यांग - 25 रुपये 

7- कैसे करें आवेदन

पीईटी पंजीकरण नंबर के साथ अभ्यर्थियों के प्रमाणीकरण के लिए दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। व्यक्तिगत विवरण और ओटीटी के माध्यम से लॉगिन किया जा सकेगा। 

लॉगिन के बाद पहले भाग में नाम, पता, आरक्षण की श्रेणी, मोबाइल नंबर व ईमेल भरना होगा। इसके साथ ही चरणवार पूरा विवरण जरूरत के आधार पर देना होगा। सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या एसबीआई के ई-चालान से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा। 

8- आवेदक अपने आवेदन का प्रिंटआउट तब तक नहीं निकाल सकेगा जब तक उसकी फीस का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता है। इसलिए अभ्यर्थी द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 28 जनवरी तक या इसके बाद सात दिनों के अंदर यानी 4 फरवरी तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। 

9- अहम तिथियां

upsssc.gov.in पर आवेदन शुरू की तिथि -   7 जनवरी 2022

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि            28 जनवरी 2022

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि           28 जनवरी 2022

आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि          4 फरवरी 2022


 सिलेबस देखने के लिए क्लिक करें 


10. सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 

परीक्षा 100 अंकों की होगी और गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग की होगी। परीक्षा कुल दो घंटों की होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। 

प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास के 25-25 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 100 सवाल 100 अंक के होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad