UP के इन जिलों में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल, यहां 16 फरवरी को ही खुल सकेंगे स्कूल - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP के इन जिलों में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल, यहां 16 फरवरी को ही खुल सकेंगे स्कूल

 मुरादाबाद: कोरोना संक्रमण को लेकर करीब डेढ़ महीने से स्कूल बंद हैं। बच्चों की आन-लाइन Online पढ़ाई चल रही है। 


अब कोरोना संक्रमण कम होने पर उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला लिया है। इसके तहत बीते सोमवार यानी सात फरवरी को कक्षा नौ से इन्टरमीडिएट तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए। 

अब नए आदेश के तहत सोमवार यानी 14 फरवरी से नर्सरी कक्षा आठ तक के स्कूल भी खोले जाने हैं। इसके आदेश सभी जिलों में भेज दिए गए हैं। लेकिन मुरादाबाद में सोमवार को स्कूल नहीं खुलेंगे।

इसकी वजह यूपी विधानसभा चुनाव 2022 है। दरअसल, यूपी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सोमवार को मुरादाबाद में है। इसको लेकर पूरे जिले में अवकाश रहेगा। 

अब सवाल यह उठता है कि मुरादाबाद में स्कूल कब खुलेंगे। तो यहां आपको बता दें कि मुरादाबाद और उसके आसपास के जिलों में स्कूल 16 फरवरी से ही खुल सकेंगे। 

दरअसल, 14 फरवरी को तो मतदान का अवकाश रहेगा और 15 फरवरी को हजरत अली के जन्मदिन का अवकाश रहेगा। इससे मुरादाबाद और आसपास के जिलों सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बरेली, बिजनौर, बदायूं, शाहजहांपुर में स्कूल 16 फरवरी को ही खुल सकेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad