Summer School Holidays Date: गर्मियों की छुट्टियां निर्धारित, जानें कब से कब तक रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Summer School Holidays Date: गर्मियों की छुट्टियां निर्धारित, जानें कब से कब तक रहेंगी गर्मियों की छुट्टियां

 Summer School Holidays Date: मार्च तक तेरा रविवारों की छुट्टी हो गई हैं इसके अलावा जनवरी में 14 को मकर संक्रांति 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 16 फरवरी को गुरु गोविंद और मार्च में होली की छुट्टियां बीत गई है। अब अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक 100 दिनों का अवकाश रहेगा।


बच्चों को गर्मियो की छुट्टी का इंतजार रहता है। अप्रेल के समाप्ती के दिनों में बच्चे व अभिवावक गर्मियों की छुट्टी का इंतजार कर रहे हैं जिससे वो गर्मी की छुट्टी में किसी डेस्टिनेशन पर घूमने जा सके।

 इंतजार कर रहे बच्चों व अभिवावकों को आज हम बताने जा रहे है कि इस वर्ष 2022 में कब से कबतक व कितने दिनों की गर्मी की छुट्टी होने जा रही है। 

वर्ष 2022 में ग्रीष्मावकाश 21 मई से 30 जून तक रहेगा। मतलब गर्मियों की छुट्टियां 21 मई से शुरू हो जाएंगी। और पूरे 41 दिन स्कूल बंद रहेगा। 30 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी। फिर 1 जुलाई से स्कूल सुबह आठ बजे से खुल जाएगा। और दोपहर दो बजे तक शिक्षण कार्य किया जाएगा। 

नई व्यवस्था के अनुसार, ग्रीष्मकाल में मध्यावकाश सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे तक रहेगा। अब तैयारी कर लें कि छुट्टियां में कहां जाना है।

वर्ष में 119 दिन बंद रहेंगे विद्यालय

Summer School Holidays Date: अगर वर्ष 2022 की बात करें तो इस वर्ष में कुल 119 दिन विद्यालय बंद रहेंगे वर्ष 2022 में 8 बड़े पर्व रविवार को पढ़ रहे हैं। 

ऐसे में रविवार के चलते इन त्योहारों के दिन होने वाले अवकाश की अलग से छुट्टी नहीं मिल पाएगी। रविवार को सेकंड सैटरडे को छोड़कर पूरे वर्ष में 119 दिन विद्यालय बंद रहेंगे।

अभी बाकी हैं 100 दिनों के अवकाश

Summer School Holidays Date: मार्च तक तेरा रविवारों की छुट्टी हो गई हैं इसके अलावा जनवरी में 14 को मकर संक्रांति 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 16 फरवरी को गुरु गोविंद और मार्च में होली की छुट्टियां बीत गई है। अब अप्रैल से लेकर 31 दिसंबर तक 100 दिनों का अवकाश रहेगा।

दो दिनों की एक साथ छुट्टी

Summer School Holidays Date: वर्ष 2022 में जहां बड़ी संख्या में छुट्टियां रविवार को पढ़ रही है वहीं रविवार के आगे या पीछे पड़ रहे पर्व की वजह से लगातार दो दिन की छुट्टियां भी मिल रही है। इन पर्वों में बसंत पंचमी 5 फरवरी शनिवार को पढ़ चुकी है जिसका लाभ मिल चुका है। ‌ 
अब आगे बुद्ध पूर्णिमा 16 मई सोमवार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त सोमवार चेहल्लुम विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर शनिवार दीपावली 24 अक्टूबर सोमवार सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म तिथि 31 अक्टूबर सोमवार शामिल है। इन छुट्टियों पर 2 दिन की छुट्टी का एक साथ मिलने का लाभ मिलेगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad