CBSE इस दिन जारी करेगा CTET 2022 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकेंगे आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CBSE इस दिन जारी करेगा CTET 2022 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन, ऐसे कर सकेंगे आवेदन

 CTET 2022 Notification Updates : हर साल

लाखों अभ्यर्थी सरकारी नौकरी यानि Government Jobs के लिए विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होते हैं।


CTET में होती है दो अलग-अलग परीक्षाएं:

CTET 2022 परीक्षा के जरिए केंद्रीय स्तर (Central Level) पर सरकारी शिक्षक(Government Teacher) बनने का मौका हासिल होता है।

बता दें की Primary & Secondary Level के लिए दो अलग-अलग परीक्षाएं (CTET 2022 Exam) होती हैं।

जाने CTET का फुल फॉर्म:

बताते चलें की CTET परीक्षा का फुल फॉर्म 'Central Teacher Eligibility Test' होता है।

हर साल होने वाली CTET परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थी Online Apply करते हैं।

CTET 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द:

CBSE की ओर से CTET 2022 परीक्षा का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ है।

लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि CTET की वेबसाइट पर Notification जल्द ही जारी किया जा सकता है।

CTET 2022 परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें?

• सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

• होमपेज पर Apply For July CTET Exam 2022 लिंक पर क्लिक करें।

• Notification जारी होते ही Apply For July CTET Exam 2022 लिंक Active कर दिया जाएगा।

यहां Registration करें. आपके मोबाइल फोन पर SMS के जरिए Registration No. और Password आ जाएगा।

• अपना Application Form भरें. साथ ही सभी जरूरी Documents को स्कैन कर Upload करें ।

• इसके बाद Application Fees भरकर सबमिट पर

क्लिक करें।

अपने Registration Form का एक प्रिंटआउट

निकालकर रख लें।





No comments:

Post a Comment

Post Top Ad