6100 से ज्यादा वैकेंसी:क्लर्क, टीचर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित बंपर पद खाली, 40,000 से 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

6100 से ज्यादा वैकेंसी:क्लर्क, टीचर, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित बंपर पद खाली, 40,000 से 1.5 लाख तक मिलेगी सैलरी

 सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए पिछले एक सप्ताह में कई विभागों में वैकेंसी निकली हैं। 


इनके तहत एयरोप्लेन कंट्रोल, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीजीटी, पीजीटी, क्लर्क और स्टेनोग्राफर के 6100 से ज्यादा पद भरे जा रहे हैं। ​​​​​जानिए योग्यता और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में-

4100 से ज्यादा टीचर की वैकेंसी, सिलेक्शन के बाद 45,000 से 1,42,400 रुपए मिलेगी सैलरी

टीचर बनने का सपना रखने वाले युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर यानी टीजीटी और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर यानी पीजीटी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। योग्य कैंडिडेट्स यूपीएसईएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर जाकर 9 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।

चयन बोर्ड की ओर से जारी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन में हिंदी और अंग्रेजी विषय के टीजीटी के सर्वाधिक 577-577 पद शामिल हैं। विज्ञान में 540 और गणित में 533 पद हैं।

 पीजीटी के 18 विषयों में सर्वाधिक 85 पद हिंदी विषय के हैं। वहीं, टीजीटी बालक वर्ग में 3213 एवं बालिक वर्ग में 326 और पीजीटी बालक वर्ग में 549 एवं बालिका में 75 पद हैं।

वैकेंसी विवरण

महिलाओं के लिए कुल पद – 401

पुरुषों के लिए कुल पद – 3762

एजुकेशन क्वालिफकेशन: उत्तर प्रदेश टीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो साथ ही उसके पास बीएड की डिग्री भी हो।

जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल तय की गई है।

ऐसे होगा सेलेक्शन : यूपीएसईएसएसबी के इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा।

 एग्जाम 80 अंकों का होगा, इंटरव्यू को 10 अंक दिए जाएंगे। परीक्षा में कुल 125 प्रश्न आएंगे जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

एप्लिकेशन फीस: इन पदों के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 750 रुपए है। जबकि ईडब्ल्यूएस और एससी कैटेगरी के लिए शुल्क 450 रुपए है। एसटी श्रेणी को 250 रुपए शुल्क देना है।

400 जूनियर एग्जीक्यूटिव पोस्ट, हवाई जहाजों के ट्रैफिक को कंट्रोल करने का मौका

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कुल 400 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये सभी पद एयर ट्रैफिक कंट्रोल के तहत जूनियर एग्जीक्यूटिव के हैं।

योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.aai.aero/ पर जाकर 15 जून से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad