स्कूलों को टेक्नालॉजी से जोड़े जाने के लिए प्राइमरी स्कूलों में जल्द बंटेंगे टैबलेट : बेसिक शिक्षा मंत्री - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

स्कूलों को टेक्नालॉजी से जोड़े जाने के लिए प्राइमरी स्कूलों में जल्द बंटेंगे टैबलेट : बेसिक शिक्षा मंत्री

प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत है। 

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं तो हर विद्यालय को टैबलेट दिए जाने की तैयारी भी चल रही है।


वह शनिवार को शहर के एक होटल में आयोजित ‘एजुकेशन समिट’ का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही उत्तर प्रदेश को सबसे पहले निपुण प्रदेश बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए भी हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि स्कूलों को टेक्नालॉजी से जोड़े जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad