69 हजार अध्यापक भर्ती: पहले से पढ़ा रहे अध्यापकों को काउंसलिंग में शामिल करने का आदेश - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69 हजार अध्यापक भर्ती: पहले से पढ़ा रहे अध्यापकों को काउंसलिंग में शामिल करने का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामले में
उन शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल करने का निर्देश दिया है जो पहले से किसी जिले में इसी पद पर कार्यरत हैं और अब उन्होंने दूसरे जिले से काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है।

Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!

 कोर्ट ने कहा कि उनका चयन परिणाम भी घोषित किया जाए, मगर नियुक्तिपत्र न जारी किया जाए, यदि जारी किया भी जाता है तो वह इस याचिका के अंतिम निर्णय पर निर्भर करेगा।
कोर्ट ने इस मामले में प्रदेश सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद से चार सप्ताह में जवाब भी मांगा है।
अनिल मिश्र और 61 अन्य की याचिकाओं पर न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र ने सुनवाई की।

Top 8 + Online Transcription Jobs for Beginners

याचीगण के अधिवक्ता अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी का कहना था कि याचीगण पहले से सहायक अध्यापक के तौर पर पढ़ा रहे हैं।
अब उन्होंने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में अन्य जिलों से काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, मगर उनको इसके लिए अनुमति नहीं दी जा रही है।
 अधिवक्ता ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सर्कुलर के पेज-87 का हवाला देकर कहा कि इसमें ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे किसी सहायक अध्यापक को किसी भी लोक पद के लिए आवेदन करने से रोका जा सके।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth

ऐसा करना उसके अवसर की समानता के मूल अधिकार का हनन होगा।
 कोर्ट ने प्रदेश सरकार और बोर्ड से इस मामले में जवाब मांगा था, मगर उनकी ओर से ऐसा कोई प्रावधान नहीं बताया जा सका, जिससे किसी सहायक अध्यापक को दूसरे जिले से उसी पद के लिए आवेदन करने से रोका जा सके।
सरकारी अधिवक्ता का कहना था कि इसकी अनुमति देने से शिक्षक छात्र अनुपात बिगड़ने की संभावना है।


Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

इस पर कोर्ट का कहना था कि यदि अध्यापक इस्तीफा दे देता है, तब भी यही समस्या खड़ी होगी।
कोर्ट का कहना था कि यहां प्रश्न है कि क्या याचीगण को अनुच्छेद 14 और 16(1) में प्राप्त अधिकारों को देने से रोका जा सकता है, वह भी किसी कानूनी प्रावधान के।
 क्योंकि सरकार ऐसा कोई कानून कोर्ट बता नहीं सकी है। कोर्ट ने इस मामले में चार सप्ताह में जवाब तलब किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad